Bride Groom Video Viral: शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं। कोई अपनी धाकड़ एंट्री से सभी का दिल जीत ले रहे हैं, तो कोई अपने डांस से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इसी बीच एक दुल्हन का अपनी शादी में जोरदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।
अपनी ही शादी में डांस करने वाली दुल्हन ने अपने दूल्हे के सामने ऐसा डांस किया कि लोग जमकर वाहवाही कर रहे हैं। जैसा कि आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती हैं, जहां पर दूल्हा और उसके परिवार वाले उसे डांस करने के लिए कहते हैं। दूल्हा भी कमरे में दुल्हन के सामने खड़ा होता है। दुल्हन भोजपुरी गाने पर ठुमक-ठुमक कर नाचना शुरू कर देती है और बिना समय गंवाए दूल्हा भी उसी के साथ नाचने लगता है।
इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि दूल्हे का परिवार दुल्हन को प्रोत्साहित कर रहा है और वह खुशी-खुशी डांस करना पसंद कर रही है। कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और अब यह इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ranjaykumar87 शेयर किया है और अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं भी दी है।