Valentine’s Day पर चाहकर भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट नहीं कर पाएंगे juliet rose, 100 करोड़ रुपए से अधिक है कीमत

100 करोड़ रुपए से अधिक है कीमत! Valentine's Day: Juliette rose is World's Expensive Rose its price more 100 crore

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली: Juliette rose इन दिनों प्रेमी-प्रेमिकाओं का दिन यानी वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है। प्रेमी-प्रेमिका कल वैलेंटाइन डे मनाएंगे और एक दूसरे को गुलाब के साथ अन्य गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करेंगे। वैसे तो गुलाब को फूलों का राजा माना जाता है, तो क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गुलाब की कीमत अधिकतम कितनी हो सकती है? तो चलिए हम आपको गुलाब के एक ऐसे किस्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत 100 से भी अधिक है।

Read More: फटी रह गई कस्टम विभाग के अधिकारियों की आंखे… जब जिम्बाब्बे से आई महिला के ट्राली बैग में मिला 60 करोड़ का ड्रग्स, गिरफ्तार

Juliette rose आप सबने कभी ना कभी गुलाब जरूर खरीदा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी गुलाब की कीमत 100 करोड़ से ज़्यादा की सुनी है? जी हां सही सुना, हम यहां बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की। अपनी खूबसूरती और खास खुशबू के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध इस गुलाब का नाम जूलियट रोज है। फाइनेंस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट की मानें तो एक जूलियट रोज कीरब 112 करोड़ रुपए में बिकता है। बेहद कठिन खेती के बाद पैदा होने वाला ये गुलाब अपने मलिक से खूब मेहनत कराने के लिए जाना जाता है। 2006 में दुनिया ने इस जूलियट रोज की पहली झलक ददेखी थी। डेविड ऑस्टिन गुलाब पर प्रयोग और इससे जुड़ी खेती करने के लिए जाने जाते हैं।

Read More: ‘Valentine’s Day’ पर हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनकर आएं छात्र, वरना लगेगा जुर्माना’ मेडिकल कॉलेज ने जारी किया फरमान

उन्होंने ही इस खास किस्म के रोज को उगाया था। टाइम्‍सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार डेविड ने इस जूलियट रोज को कई तरह के गुलाब मिलाकर तैयार किया था। उन्होंने बहुत से गुलाबों की मदद से गुलाब की ये सबसे महंगी किस्‍म तैयार कर दी और इसे नाम दिया जूलियट रोज। कहने में ये जितना आसान लग रहा है उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल है इस फूल को उगाना। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड को जूलियट रोज उगाने में करीब 15 साल का वक्‍त लगा था। ये खास तरह की प्रजाति वाला गुलाब एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्र‍िड के नाम से जाना गया। 2006 में जो डेविड पहला जूलियट रोज दुनिया के सामने लाए थे। उस समय इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपए थी।

Read More: प्रदेश का रणजी खिलाड़ी शशांक सिंह IPL 2022 में दिखाएगा हुनर, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा 20 लाख रुपए में

ये खूबसूरत गुलाब अपनी खास किस्म की खूशबू के लिए जाना जाता है। डेविड ऑस्टिन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस गुलाब की खुशबू का जिक्र किया है। उसमें बताया गया है कि इस जूलियट रोज की खुशबू हल्‍की है और ये किसी परफ्यूम की तरह महसूस होती है। ये खुशबू ज्‍यादातर लोगों को पसंद आई है। यही वजह है कि इसके इतने महंगे दाम में इसकी खुशबू की भी अहम भूमिका है।

Read More: प्रदेश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार कल करेंगे आंदोलन, रायगढ़ में हुए राजस्व कर्मचारियों से विवाद पर नाराज हैं अधिकारी