Valentine Day Quotes: प्यार का मौसम चल रहा है। वेलेंटाइन डे भी आ ही रहा है और अगर आप भी किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहते है तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। लव बर्ड्स के लिए ये लिए ये बहुत ही खास होता है। हर किसी की लाइफ में ऐसा एक सख्स जरूर होता है जिसे हम बहुत प्यार करते है तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें प्यार भरे मेसेज भेज इपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते है। 14 फरवरी से एक हफ्ते पहले वेलेंटाइक वीक शुरू हो जाता है। जिसमें प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग दिन के हिसाब से अपने प्यार का इजहार करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मैसेज, लव मैसेज, रोमांटिक क्वाट्स, भेज अपना दिन स्पेशल बना सकते है।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हें इस दिल ने
सिर्फ तुम्हारा ही इजहार करना चाहता है
Happy Valentine’s Day!
दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींद में ख्वाब उसका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया, मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
Happy Valentine’s Day!
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!
Happy Valentine’s Day!
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख्वाइशों की
पहली ख्वाइश भी तुम और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine’s Day!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना
जो देखूं मैं उसको तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना
Happy Valentine’s Day!
वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके साथ ही हो हमारी जिंदगी के हर दिन की शुरुआत
Happy Valentine’s Day!
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है आज करूंगा मैं उनसे इकरार
जिसकी की सदियों से तमन्ना आज उससे करूंगा प्यार का इजहार
Happy Valentine’s Day!
अरमान कितने भी हो,
आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो,
प्यार तुम ही हो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
कुछ सोचू तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं!
आपके साथ हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा लगता है.
आप अंदर और बाहर से सुंदर हैं और
मैं आपका बनकर बहुत भाग्यशाली हूं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
कहते हैं के प्यार और ज़हर में कोई फ़र्क नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
या प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं!!!
वैलेंटाइन डे की शुभकामना !!
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- Sheopur News: नेता जी को सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- MP Interim Budget 2024-25: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया लेखानुदान, देखें किस विभाग को मिला कितना पैसा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago