Lesbian Couple Marriage: गुरुद्वारा साहिब में दो युवतियों ने रचाई शादी, परिजन बोले- जब कोर्ट ने अनुमति दे दी है तो हमें क्या ऐतराज
गुरुद्वारा साहिब में दो युवतियों ने रचाई शादी, परिजन बोले- जब कोर्ट ने अनुमति दे दी है तो हमें क्या ऐतराज! Lesbian Couple Marriage
चंडीगढ़: Lesbian Couple Marriage दो युवतियों की शादी को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा जोरों पर है। जहां एक ओर युवतियों के रिश्तेदार और करीबी रिश्तेदार उन्हें बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर सिख संगठनों ने इसका विरोध किया। विरोधियों का कहना है कि सिख समुदाय में ऐसी शादियों का प्रावधान नहीं है। वहीं, मामले में तूल पकड़ता देख शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।
Lesbian Couple Marriage मिली जानकारी के अनुसार मानसा की रहने वाली डिंपल और बठिंडा की मनीषा नौ महीने पहले काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गई थीं। वहीं दोनों की मुलाकात हुई। 18 सितंबर को गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में दोनों ने शादी की। डिंपल दूल्हा बनी थी और मनीषा दुल्हन। दोनों लड़कियों की शादी को लेकर इनके परिवार को भी कोई आपति नहीं है।
शादी के मौके पर परिवार के लोग भी मौजूद थे। शादी के बाद दोनों चंडीगढ़ चली गईं। शादी का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें दूल्हा बनी लड़की ने बाकायदा दस्तार सजाई हुई है। एक लड़की की माता ने बताया कि दोनों ने जब आपस में शादी करने के लिए परिवार से बात की तो किसी ने कोई आपति नहीं जताई।
दोनों परिवारों ने खुशी से शादी करवाई। दोनों परिवारों का मानना है कि जब कोर्ट ने ही समलैंगिक विवाह की अनुमति दी है तो उनको किस बात से एतराज हो सकता है। इसी के चलते उन्होंने दोनों की शादी करवा दी। मामले में जांच के बाद शादी करवाने वाले दोनों ग्रंथियों को बर्खास्त कर दिया गया।

Facebook



