नालंदा: Devar Bhabhi News Hindi जैसे-जैसे हम आधुनिकता को अपनाते जा रहे हैं मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघते जा रहे हैं। रिश्तों की मर्यादा बस अब इतनी रह गई है कि भाई-बहन के बीच भी शादियां होने लगी है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है, जहां देवर की मोहब्बत मेें दो भाभियों ने जमकर बवाल काटा है। बात यहां तक आ गई कि दोनों के बीच बात मारपीट तक आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Devar Bhabhi News Hindi मिली जानकारी के अनुसार हिलसा के मलामा गांव का है, जहां हरेंद्र के बड़े और मझले भाई की पत्नियां उससे शादी करना चाहती हैं। हरेंद्र दोनों का देवर है। दरअसल एक भाई की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। परिवार वाले भी चाहते हैं कि हरेंद्र की शादी भाई की विधवा पत्नी से करा दी जाए। लेकिन प्रॉपर्टी के चलते दूसरे भाई की पत्नी भी अपने देवर से शादी करने पर अड़ी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जो देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं।
बवाल की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत कराया। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग और समझाने-बुझाने के बाद हरेंद्र की शादी विधवा भाभी से करा दी गई है। दोनों के भाईयों की तीन-तीन संतानें हैं। फिलहाल देवर के लिए दो भाभियों की शादी का विवाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिहार के नालंदा में एक देवर से शादी करने के लिए दो भाभियां आपस में भिड़ गईं, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच जमकर चले लात-घूंसे।#Bihar #BiharCrime #bihar_police #Nalanda #Hilsa pic.twitter.com/URh5QGJLNO
— Yogesh Sahu (@ysaha951) October 20, 2023
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago