क‍िन्नर ने कुत‍िया को बच्चे की तरह पाला, प‍ि‍ल्ला हुआ तो मनाया जश्न

क‍िन्नर ने कुत‍िया को बच्चे की तरह पाला, प‍ि‍ल्ला हुआ तो मनाया जश्न

  •  
  • Publish Date - February 8, 2020 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

क‍िन्नर को सड़क पर एक घायल कुत‍िया म‍िली थी, उसने उसे बच्चे की तरह पाला. जब क‍ुत‍िया ने एक प‍िल्ले को जन्म द‍िया तो धूमधाम से इस पिल्ले का जश्न मनाया गया. नवजात पिल्ले का कुआं पूजन, चौक पूजन कर सोहर गाई गई. इतना ही नहीं, सामूहिक भोज भी द‍िया गया जिसमें लोगों ने दावत उड़ाई. यह अजीब तरह का वाकया उत्तर प्रदेश के महोबा ज‍िले का है.

Read More News: Delhi Election 2020: दिल्ली में वोटिंग शुरू, दिग्गजों ने डाला वोट, …

महोबा शहर में राठ रोड पर बनी कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली मंजू किन्नर को काफी पहले सड़क पर एक घायल कुतिया पड़ी मिली थी. उसको मंजू अपने घर ले आई थी. मंजू ने उसका इलाज करवा कर ठीक होने पर पाल लिया. मंजू किन्नर ने इस कुतिया को ‘चम्पो’ नाम दिया और अपने बच्चे की तरह पाला.

Read More News: बारिश के कारण खुले में रखे धान भीगे, लाखों का नुकसान, धान खरीदी भी प्रभावित

अब इस कुतिया ने एक पिल्ले को जन्म दिया है जिसका नाम ‘कल्लू’ रखा गया है. पिल्ले के जन्म को मंजू किन्नर ने अपने बच्चे के जन्म की तरह विधि-विधान और धूमधाम से मना कर सब को हैरत में डाल दिया. मंजू किन्नर ने मां बनी ‘चम्पो’ को मांग-माहुर लगाकर सजाया फिर कार्यक्रम को मनाया गया.

किन्नर होने के कारण मंजू के कोई संतान नहीं थी इसलिए उसने इस कुतिया को ही अपनी संतान की तरह पाला. मंजू किन्नर के जानने वाले भी बताते हैं कि इस पालतू कुतिया को मंजू किन्नर अपने बच्चे जैसा ही मानती है.

Read more News: रेलवे स्टेशन पर धरने में बैठे हजारों यात्री, नाराज यात्रियों ने की …

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम को पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. भोजन व्यवस्था से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. किन्नर के रिश्तेदार यहां बधाई लेकर पहुंचे थे. सारे मेहमान मस्ती में नाचते नजर आए तो कई मेहमान पैदा हुए पिल्ले की पैसों से नजर उतारते भी देखे गए. मनुष्य और जानवर का यह अनोखा प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more News: सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय व्यापार और उद्योग मेला का किया शुभारंभ…

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम को पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. भोजन व्यवस्था से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. किन्नर के रिश्तेदार यहां बधाई लेकर पहुंचे थे. सारे मेहमान मस्ती में नाचते नजर आए तो कई मेहमान पैदा हुए पिल्ले की पैसों से नजर उतारते भी देखे गए. मनुष्य और जानवर का यह अनोखा प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है.