नई दिल्ली: girl with yellow lehnga पीली साड़ी वाली महिला तो आपको याद ही होगी, जिसकी तस्वीर उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान जमकर वायरल हुई थी। ऐसे ही पीले ड्रेस वाली एक युवती ने फिर सोशल मीडिया पर बवाल काटा है। युवती ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर मदद क्या मांग ली, हजारों युवा कुद पड़े मदद के लिए। इनना ही नहीं युवती के इस पोस्ट पर फोटोशॉप जानने वालों ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
girl with yellow lehnga दरसअल ट्विटर पर tere naina नाम की आईडी से एक युवती ने पीले लहंगे में अपनी तस्वीर पोस्ट की है। लड़की ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या कोई फोटोग्राफर और इन सभी लोगों को हटा सकता है ताकि फोकस मुझ पर रहे?” बस इसके बाद ये तस्वीर इतनी वायरल हुई कि लड़की खुद हैरान रह गई।
वहीं, कमेंट सेक्शन में धड़ल्ले से कमेंट भी किए गए हैं, साथ ही लोगों ने तस्वीर को अलग-अलग बैकग्राउंड लगाकर कमाल का एडिट किया, जिससे तस्वीर और ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस ट्वीट को अभी तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। नैना ने लोगों की कलाकारी पर खुशी जताई है।
नैना ने कहा, ‘लोगों का दिल बहुत बड़ा है। एक से मदद मांगो तो 1000 आ जाते हैं मदद करने। किसी ने टाइटैनिक के जहाज पर तो किसी ने चांद पर तस्वीर को फिट किया है। वहीं कुछ लोगों ने मजेदार तरीके से तस्वीर को एडिट किया। एक शख्स ने तो फोटोग्राफर को हटाने के बजाय उसे ही तीन जगह पर खड़ा कर दिया है।
Read More: भगवान जगन्नाथ स्वामी के इन मंत्रों का प्रतिदिन करें जाप, भक्तिमय हो जाएगा सम्पूर्ण जीवन
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि, जो एडिटर हैं, उनकी सैलरी का बंदोबस्त किया जाए। मैम आप निश्चिंग हैं कि लोग आपको ही देख रहे हैं।’ एक यूजर ने इक्वेशन की तरह तस्वीर एडिट की है। और कैप्शन में लिखा, ‘अब सारा फोकस आप पर है। किसी पेमेंट की जरूरत नहीं है. मैं ये डोनेशन के लिए करता हूं।’
Can someone remove the photographer and all these people so that the focus is on me? pic.twitter.com/obgKrtzw0q
— tere naina (@nainaverse) March 11, 2023