जांच में 10 बार कोरोना नेगेटिव आई ये महिला, फिर भी कोरोना से हो गई मौत, सभी हैरान

जांच में 10 बार कोरोना नेगेटिव आई ये महिला, फिर भी कोरोना से हो गई मौत, सभी हैरान

जांच में 10 बार कोरोना नेगेटिव आई ये महिला, फिर भी कोरोना से हो गई मौत, सभी हैरान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 6, 2021 1:39 pm IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मौत का एक ऐसा केस सामने आया है जिसने वैज्ञानिकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। दरअसल 55 साल की एक महिला लगातार कोरोना टेस्ट करा रही थीं और वे 10 बार कोरोना नेगेटिव आ चुकी थीं लेकिन इसके बावजूद उनकी कोरोना से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में महापौर, पार्षदों के लिए हो रहे स्थानीय चुनावों में मतदान जारी

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 55 साल की डेब्रा शॉ हर्निया के ऑपरेशन के लिए रॉयल स्टॉक यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौजूद थीं, वे इस ऑपरेशन के बाद स्वस्थ तरीके से रिकवर हो रही थीं लेकिन अचानक उन्हें सांस लेन में दिक्कत होने लगी थीं और वे कोमा में चली गई थीं और ये महिला अपनी सर्जरी के दो हफ्तों बाद चल बसी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय अदालत ने युगांडा के नागरिक को 25 वर्ष कैद की सजा सुनाई

मौत की जांच में सामने आया कि डेब्रा की मौत कोविड के चलते ही हुई थी, ये सुनकर इस महिला के परिवार वालों के होश उड़ गए, वे जानना चाहते थे कि अगर डेब्रा को कोविड था तो उन्हें कोविड फ्री वॉर्ड में क्यों रखा गया था। इस महिला के बेटे क्रिस ने बताया कि मेरी मां को जब सांस में समस्या होनी शुरू हुई तब उनके रोज कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे थे और उनके नतीजे रोज नेगेटिव आ रहे थे, मेरी मां के फेफड़ों का भी सैंपल लिया गया था और इसमें कोरोना वायरस होने का कोई प्रमाण भी नहीं था। ऐसे में जब हम सबने मॉम का डेथ सर्टिफिकेट देखा तो हम हैरान रह गए। क्रिस ने आगे कहा कि इस डेथ सर्टिफिकेट में लिखा था कि उनकी मौत कोविड से हुई है, हमें इस मामले में लगातार कहा गया कि उन्हें कोरोना नहीं है बल्कि उन्हें निमोनिया है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने भारत को 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की …

गौरतलब है कि आईई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक 80 साल की महिला को कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण थे लेकिन वे बार बार कोरोना नेगेटिव आ रही थीं, डॉक्टर्स ने इस महिला का चार बार कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन वे हर बार नेगेटिव आई थींं। इसके अलावा आईई की रिपोर्ट में सामने आया था कि दिल्ली में 26 साल के जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर अभिषेक भयाना जो मौलाना इंस्टीट्यूट फॉर डेंटल साइंस में काम कर रहे थे, उन्हें भी कोरोना के लक्षण मसलन सांस लेने में तकलीफ और चेस्ट में दर्द सामने आए थे लेकिन उनका कोरोना टेस्ट भी दोनों बार नेगेटिव आया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com