Cosmetic Surgery: आजकल लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं। कुछ महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर इतना ज्यादा सोचने लगती है कि वे सर्जरी तक करवा लेती हैं। ऐसे में कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक्स भी तेजी से बढ़ रहें हैं। हालांकि, इस तरह की सर्जरी आम नहीं हैं और बहुत ही गिने चुने लोग इस पर भरोसा करते हैं। वहीं बता दें कि चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो गया है।
बता दें कि चीन के एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक के विज्ञापन में लिखा था कि ‘हम ऐसी सर्जरी करते हैं कि आपका चेहरा अमीरों जैसा लगेगा और अमीर लड़के से शादी की आपकी संभावना बढ़ जाएगी।’ ये अजीब विज्ञापन वायरल होने के बाद से क्लीनिक पर जुर्माना लगाया गया है। जिसके बाद विज्ञापन को लेकर चर्चा छिड़ गई है क्या सच में ऐसा होगा। इस विज्ञापन के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है।
वहीं एक अन्य कैंपेन वीडियो में कहा गया है, ‘यदि आप शादी करने जा रहे हैं, तो अमीर से शादी करें। इस सब के बाद कंपनी पर विज्ञापन कानून तोड़ने के लिए 30,000 युआन का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में अथोरिटी ने कहा कि विज्ञापन ने सुंदरता को अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांडों के साथ अनुचित तरीके से जोड़कर और पैसों के लिए शादी की बात करके विवाद खड़ा कर दिया है लोग इस जुर्माने को लेकर अथोरिटी की तारीफ कर रहे हैं।
Cosmetic Surgery: एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि- यह अश्लील है और महिलाओं को खिलौना बनने की ट्रेनिंग दे रहा है। एक अन्य ने कहा- इस तरह के अनैतिक विज्ञापन के लिए जुर्माना काफी नहीं है। हालांकि एक इंफ्लूएंसर Qu Qu Da Nvren ने इस बात की वकालत की कि, महिलाओं को खुद को आकर्षक तरीके से दिखाना चाहिए ताकि अमीर पुरुषों की पहचान की जाए और अपने स्टेटस को बढ़ाया जाए।