नई दिल्ली। girl spends nights in 5 star hotels : दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग रहते हैं और सबके विचार भी अलग-अलग होतें हैं। जैसे की एक महिला इंफ्लुएंसर का मानना है उनके लिए 5 स्टार होटल में रहना एक अपार्टमेंट रेंट लेने से ज्यादा सस्ता है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं एक ट्रैवल ब्लॉगर की, इनका नाम एश्ली है। वो कहती हैं कि उनका ज्यादातर समय लग्जरी होटलों में गुजरता है।
इसकी दूसरी तरफ एश्ली ये भी कहती है कि हर बार जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं होती जितनी उनकी तस्वीरों और वीडियोस में दिखती है। एक यूट्यूब वीडियो में एश्ली ने बताया कि उनके लिए एक अपार्टमेंट में रहने से सस्ता होटल में रहना है। बता दें कि वह इससे पहले कॉरपोरेट जॉब करती थीं, लेकिन साल 2019 में ही उनकी नौकरी चली गई। एक इंटरव्यू में एश्ली ने कहा- ‘साल 2020 में मैरियट प्रॉपर्टीज में मैंने करीब 3.5 लाख रुपए में 103 रातें बिताई, मैरियट होटल्स में रुकने का यह फायदा है कि वहां रोजाना फ्री में ब्रेकफास्ट मिलता है।’
Read More : सुहागरात से पहले दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, दुल्हन दे गई गच्चा, मचा बवाल
अपने इंस्टा के Vlog में एश्ली ने एक खास दिन को दिखाया। इस दिन उन्होंने chicken enchiladas, एक फ्रूट प्लेट, हर्बल टी और कॉफी ऑर्डर करते हुए वीडियो बनाया। यह सब फ्री में उनके रूम में लाया गया था। ब्रेकफास्ट के बाद एश्ली कुछ काम में लग गईं। उन्होंने कहा- ‘मेरे काम को लेकर बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं। मैं फुल-टाइम ट्रैवल करती हूं लेकिन बिहाइंड द सीन, मुझे और भी काम करने पड़ते हैं, जो आपलोग नहीं देखते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह उतना एक्साइटिंग भी नहीं है। मेहनत काफी करना पड़ता है।’
एश्ली बताती हैं कि काम के दौरान उनका ज्यादातर समय vlogs को एडिट करने में बीतता है। इसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती हैं। एक्स्ट्रा इनकम के एश्ली अपने ब्लॉग में खुद के बनाए ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स कोर्स के बारे में बताती हैं। आपको बता दें कि एश्ली, अमेजन के एफिलिएट प्रोग्राम की भी मेंबर हैं, इसकी वजह से उनके फॉलोअर्स की खरीदारी पर उन्हें मनी बैक मिलता है। वह पार्ट-टाइम ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम करती हैं और वह अपने फॉलोअर्स के लिए ट्रिप्स भी ऑर्गेनाइज करवाती हैं।