Girls want husband like Ravan Video Viral : सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग काफी हिल गया है। वीडियो में एक लड़की कुछ लड़कियों से सवाल पूछ रही है। इसी दौरान वह एक लड़की से पूछती है कि उसे कैसा पति चाहिए, राम जी जैसे या फिर रावण जैसा? लड़की जवाब में कहती है कि उसे रावण जैसा पति चाहिए। ये जवाब सुनकर सभी दंग रह जाते हैं। एक ओर जहां राम की विचारधारा और उनकी मर्यादा का चारों ओर बखान किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर ये लड़कियों को रावण जैसा पति चाहिए।
Girls want husband like Ravan Video Viral : दरअसल, एक महिला लोगों के बीच सवाल-जवाब के इरादे से पहुंचती है। वह तीन लड़कियों के बीच जाकर उनसे पूछती हैं कि आपको भगवान राम जैसा जीवनसाथी चाहिए या फिर रावण जैसा? इस पर उनमें से एक लड़की ने जो जवाब दिया कि उसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग सन्न रह गए। इन लड़कियों में से एक कहती है कि वो रावण का चुनाव करेगी।
Girls want husband like Ravan Video Viral : सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस यह वीडियो में लड़की जवाब देती है- रावण जैसा। इसके पीछे वह तर्क देती है, “क्योंकि रावण ने सीता जी को चाहा था। उसने बिना छुए सीता जी का अपहरण किया। आज जैसा कलयुग है। इसमें देखा जाए तो पुरुषों को थोड़ा डॉमिनेटिंग होना चाहिए, अपनी पत्नी और समाज दोनों के प्रति। रावण ने सीता जी का अपहरण किया था। पर वह बिना छुए उन्हें अपने साथ लेकर गया था। सीता जी इतने समय तक उसके पास थीं। फिर भी रावण ने उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया। इसलिए मैं चाहूंगी कि इस कलयुग में मेरा पार्टनर रावण जैसा हो।
No wonder these woke Hindu girls end up in refrigerator or suitcase.. #NepalEarthquake #DelhiNCR #deepfake #BANvSL #KH234 #AngeloMathews #RashmikaMandanna #AliaBhatt Creepy #ThugLife Diwali pic.twitter.com/oUzxRj5mER
— Suchitra Das (@Suchitra_Dass) November 6, 2023
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago