ये है ‘शराबी जूता’, इस तरह से करेगा शराबियों की मदद, आविष्कार देख रह जाएंगे हैरान

this Company launced special shoe for liquor lovers, see video : ये है 'शराबी जूता', इस तरह से करेगा शराबियों की मदद, आविष्कार देख रह जाएंगे.

  •  
  • Publish Date - August 20, 2022 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। drunken shoe : आजकल लोग अपनी सुविधाओं एक हिसाब से नई-नई चीजों का अविष्कार कर रहे हैं। अभी हम सब आराम से जिंदगी जी रहे हैं। साथ ही नए-नए आविष्कार करके चांद और मंगल पर घर बनाने की तयारी भी कर रहे हैं। ऐसे अविष्कार तो वैज्ञानिक करते रहते हैं, लेकिन आ हम आपको एक अनोखे अविष्कार के बारे में बताने वाले हैं। इस अविष्कार ने सभी को सोच में डाल दिया है।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा बटोर रहा है। ये बहुचर्चित वीडियो एक जूते (Shoe) का है। अब आप सोच रहे होंगे की भला इस शू में क्या खास बात है, तो चलिए हम आपको इस जूते की खासियत बताते हैं। दरअसल, ये जूता @Heineken कंपनी ने बनाया है। इस जूते की खासियत ये है कि ये जूता शराबियों के लिए बेहद अच्छा रहेगा। शराबी इस जूते में आराम से शराब लेकर कहीं भी ले जा सकते हैं और पी सकते हैं। इससे पहले आपने ऐसे आविष्कार के बारे में कभी नहीं सोचा होगा, मगर ये सच है।

यहां देखें वीडियो

 

हैरानी की बात ये है कि इस अनोखे जूते जा आविष्कार जानी-मानी कंपनी @Heineken ने की है। इस कंपनी ने एक अन्य कंपनी के साथ मिलकर एक ऐसे जूते की खोज की है, जिसके सोल में शराब रखा जा सकता है। बता दें कंपनी ऐसे जूते में शराब भरकर बेचने को तैयार है। मशहूर शू डिज़ाइनर डोमिनिक सिआम्ब्रोन से कोलैबरेशन के बाद कंपनी ने इस नए शराबी जूते को लॉन्च करने की तैयारी की है। जिसका नाम होगा ‘हेनेकिक्स’।

यूजर्स ने किया ऐसा कमेंट

ये जूता शराब प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। देश के कई हिस्सों में शराब बैन है, ऐसे में शराबियों के लिए ये एक आविष्कार बेहद अच्छा होगा। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। एक यूज़र ने कहा- हमारी तो मौज हो गई। वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- ऐसी खोज के लिए इस कंपनी को एक हज़ार तोपों की सलामी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें