‘Adult Only’ Seat in Airoplane : इस एयरलाइन्स ने शुरू होगी ‘Adult Only’ सीटों की बुकिंग, निजी समय में नहीं होगा डिस्टर्ब

'Adult Only' Seat in Airplane: ‘Adult Only’ seat booking in airoplane:  एयरलाइन्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “विमान पर यह क्षेत्र बच्चों के बिना यात्रा करने वाले उन यात्रियों के लिए है जो शांत वातावरण में काम करना चाहते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 3, 2023 / 05:19 PM IST,
    Updated On - September 3, 2023 / 05:19 PM IST

‘Adult Only’ seat in airoplane : तूर्की की एक एयरलाइन्स ने अपने विमानों में ‘Adult Only’ सीटें शुरु करने जा रही है। ये सेवा 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के यात्रियों के लिए आरक्षित होगी। एयरलाइन कुछ ही महीने में इसे लॉन्च भी करने जा रही है। एयरलाइन्स ने अपने विमानों में ‘Adult Only’ नाम देने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया है।

तुर्की-डच कोरेंडन एयरलाइन्स (Turkish-Dutch Corendon Airlines) ने वयस्क लोगों को विमान में यात्रा के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने जा रही है। जिसके तहत इस कैटेगरी की सेवा 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के उन यात्रियों को देने की योजना बनाई रही है, जो बच्चों के शोर से मुक्त वातावरण की तलाश कर रहे हैं। ये सीटें एयरबस ए350 में आरक्षित की जाएंगी। इस योजना को नवंबर में एम्स्टर्डम और एक डच कैरेबियन द्वीप कुराकाओ के बीच उड़ान पर लॉन्च किया जाएगा।

‘Adult Only’ seat booking in airoplane:  एयरलाइन्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “विमान पर यह क्षेत्र बच्चों के बिना यात्रा करने वाले उन यात्रियों के लिए है जो शांत वातावरण में काम करना चाहते हैं।” कोरेंडन ने कहा कि इस आरक्षित क्षेत्र ‘Adult Only’ को पर्दों द्वारा विमान के बाकी हिस्सों से अलग किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा कि विमान के अगले हिस्से का उपयोग अतिरिक्त लेगरूम वाली नौ अतिरिक्त बड़ी सीटों और 93 सीटों के साथ “केवल-वयस्क” क्षेत्र बनाने के लिए किया जाएगा।

जानें कितना होगा किराया

इन सीटों के लिए एक्स्ट्रा 45 यूरो ($49 या ₹ 4,050) देना होगा। जबकि बड़ी सीटों के लिए एक्सट्रा 100 यूरो ($108 ₹ 8,926) खर्च करने होंगे।

read more: ONGC Apprentice Recruitment 2023: इस सरकारी कंपनी में जॉब का शानदार मौक़ा, मिलेगा कार, फ़्लैट और मोटी तनख्वाह, 10वीं वालों के लिए निकली हैं 2500 वैकेंसी

read more:  CG vidhan sabha chunav: छत्तीसगढ़ के इस कैबिनेट मंत्री की दावेदारी का विरोध, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर