मनहूस मोबाइल नंबर, जिसने लिया उसके घर तक पहुंची मौत, 20 सालों से जारी है सिलसिला

मनहूस मोबाइल नंबर, जिसने लिया उसके घर तक पहुंची मौत, 20 सालों से जारी है सिलसिला

  •  
  • Publish Date - March 28, 2022 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Haunted Mobile Number: आज हम आपको दुनिया के सबसे मनहूस और भूतिया फोन नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जिस भी शख्स ने यह फोन नंबर लिया, उसकी मौत हो गई।

पढ़ें- सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई होगी शुरू, सीएम शिवराज का ऐलान

Haunted Mobile Number:  इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया का ऐसा मनहूस नंबर है, जिसे जिस किसी भी शख्स ने लिया उसके घर तक मौत पहुंच गई। पिछले 20 सालों से यह सिलसिला चल रहा है। इस भूतिया मोबाइल नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है। अब तक तीन लोगों ने यह फोन नंबर अलॉट करवाया था, तीनों लोगों की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई। तीनों के साथ ऐसी बुरी घटना घटी, जिसके बारे में जानकर लोगों की रूह कांप गई।

पढ़ें- भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई, अस्पताल में मौत

बुल्गारिया के कुछ मीडिया संस्थानों ने खबरों में बताया था कि यह फोन नंबर ही उनकी जान का दुश्मन बना। इसके बाद डिमेत्रोव नामक एक कुख्यात ड्रग डीलर ने इस नंबर को इस्तेमाल करना चालू किया। इस नंबर को लेने के कुछ ही समय बाद डिमेत्रोव का मर्डर हो गया। डिमेत्रोव को एक रशियन माफिया ने मार दिया था।

पढ़ें- रैंप पर हरनाज संधू को देख चौक गए फैंस.. नहीं पहचान सके.. मिस यूनिवर्स का बढ़ गया है भारी वेट.. हो रहीं ट्रोल

इसके बाद यह नंबर बुल्गारिया के ही एक व्यापारी ने लिया था। इसके बाद साल 2005 में उनका भी मर्डर कर दिया गया था। वह एक कोकीन ट्रेफिकिंग ऑपरेशन चलाते थे। साल 2005 में तीन मौतों के बाद इस नंबर को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

पढ़ें- Vivo लॉन्च कर रहा गदर Tablet, सामने आई पहली झलक, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स

यह फोन नंबर बुल्गारिया का है। इस फोन नंबर को सबसे पहले मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने लिया था। उनका नाम व्लादमीर गेसनोव था। उन्होंने 0888888888 फोन नंबर को खुद के लिए जारी करवाया था। साल 2000 में उन्होंने यह फोन नंबर जारी करवाया था। इसके अगले साल व्लादमीर की मौत कैंसर से हो गई। बताया जाता है कि कैंसर से मौत होने की अफवाह फैलाई गई थी, जबकि मौत की असली वजह फोन नंबर था।