Woman sentenced to jail for having sex with a dog

Woman Have Sex With Dog : महिला ने कर दी सारी हदें पार.. हवस मिटाने के लिए कुत्ते के साथ किया सेक्स, अब खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Woman Have Sex With Dog : शेफ़ील्ड की 33 वर्षीय पैगी रेनी ने अपनी हवस मिटाने के लिए कुत्ते को अपना शिकार बनाया। ​

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 08:02 AM IST
,
Published Date: December 11, 2024 7:59 am IST

लंदन। Woman Have Sex With Dog : यूके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शेफ़ील्ड की 33 वर्षीय पैगी रेनी ने अपनी हवस मिटाने के लिए कुत्ते को अपना शिकार बनाया। ​महिला ने इस बात को क्राउन कोर्ट में स्वीकार किया कि उसने चार्ली नामक एक पग के साथ यौन संबंध बनाए थे। रेनी ने “किसी जानवर के साथ संभोग या मुख मैथुन” की अत्यधिक अश्लील तस्वीरें रखने से इनकार किया। जांचकर्ताओं का कहना है कि पशु प्रेमी को उसके प्रेमी ग्राहम मार्शल, 38 वर्षीय ने सहायता और प्रोत्साहन दिया था।

read more : Syria Latest News : सीरिया में तख्तापलट के बाद एक्शन में भारत.. 75 भारतीयों को किया एयरलिफ्ट, जल्द पहुंचेंगे अपने देश 

Woman Have Sex With Dog : इससे पहले की सुनवाई में, अदालत ने सुना कि कैसे मार्शल और रीनी ने पग को “नियमित रूप से उसे आदतन यौन गतिविधि के अधीन करके” अनावश्यक पीड़ा पहुँचाई। रीनी ने अक्टूबर में एक महिला को कुत्ते के साथ यौन संबंध बनाने में सहायता करने और उकसाने के एक मामले में दोषी होने की दलील दी। इसके अलावा, उन्होंने एक संरक्षित जानवर को अनावश्यक पीड़ा पहुँचाने के लिए भी दोषी होने की दलील दी, अर्थात् उसे नियमित रूप से आदतन यौन गतिविधि के अधीन करना जिसमें “कुत्ते को अनुचित शारीरिक रूप से संभालना” शामिल है।

कुत्ते के साथ यौन संबंध

मार्शल ने कुत्ते के कल्याण को सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए भी दोषी होने की दलील दी, क्योंकि वह “आदतन यौन गतिविधि के कारण होने वाले दर्द और पीड़ा से उसे बचाने में विफल रहा।” उस व्यक्ति ने एक बार ताक-झांक करने और तीन बार “मृत/जीवित जानवर” से जुड़े यौन कृत्यों से संबंधित अत्यधिक अश्लील चित्र रखने के लिए भी दोषी होने की दलील दी। और उसने बच्चों की अश्लील तस्वीरें या छद्म तस्वीरें बनाने की बात स्वीकार की। उसने बाल पोर्न बनाने के एक मामले में खुद को दोषी नहीं ठहराया। मार्शल 12 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश होगा और रीनी को दो साल की जेल हो सकती है।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp