The shooting of a porn film was going on in the forest

जंगल में चल रही थी पोर्न फिल्म की शूटिंग, गुरू सिखा रहे थे शिष्या को ‘प्रेमालाप’, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

The shooting of a porn film was going on in the forest जंगल में चल रही थी पोर्न फिल्म की शूटिंग, गुरू सिखा रहे थे शिष्या को 'प्रेमालाप'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: October 27, 2022 5:03 pm IST

The shooting of a porn film: बोकारो थर्मल। झारखंड के बोकारो जिले के एक जंगल में शिष्या के साथ जंगल में मंगल करना पड़ गया भारी। स्थानीय लोगों ने गुरूजी को शिष्या के साथ आपत्तिजनक हालत में देख आग बबूला हो गए और उनकी वहीं जमकर पिटाई कर दी। बाद में उनका हाल ये हुआ कि दर्द से कराहते गुरूजी को बेशाखी के सहारे घर जाना पड़ा।

यह मामला बोकारो जिला के गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खासमहल जंगल का है। एक शिक्षक यहां देर रात अपनी शिष्या के साथ प्रेमालाप करते पकड़े गए। बता दें कि 19 सितंबर को इसी जंगल में पोर्न फिल्म की शूटिंग करते कुछ लोगों को खदेड़ा भी गया था।

Read more: कटरीना कैफ की ‘हमशक्ल’ दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख भूल जाएंगे Urfi Javed 

नाराज स्थानीय लोगोंं ने शिक्षक की जमकर पिटाई की
The shooting of a porn film: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नवाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के डहिया के रहने वाले शिक्षक अपनी एक छात्रा और दोस्त के साथ खासमहाल के जंगल में प्रेमालाप कर रहे थे। किसी ने देख लिया और इसकी जानकारी जंगल के पास मौजूद पिलपिलो गांव के युवकों को दे दी। युवक जंगल पहुंचे और प्रेमालाप में लिप्त गुरुजी को पकड़ कर पीट दिया। आखिरकार माफी मांगने और गांव की परिधि में नहीं आने की शर्त पर गुरुजी को छोड़ा गया।

कई छात्राओं के साथ थे गुरुजी के संबंध
बताया जाता है कि ग्रामीणों की नजर लंबे वक्त से गुरुजी की हरकतों पर थी। घटना के वक्त उनके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि शिक्षक का अपनी कई छात्राओं से प्रेम संबध है। शिक्षक आसपास के गांवों में पांचवी से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था। गुरुजी ने ग्रामीणों के सामने कबूल किया है कि उसके कई छात्राओं से प्रेम संबंध हैं। उसने ग्रामीणों से वादा किया कि वो गांव छोड़कर चला जाएगा।

Read more: एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस में फैंस के दिलों को किया घायल, दिए मिलियन डॉलर के पोज़, देखें तस्वीरें 

The shooting of a porn film: बता दें कि जिस जंगल में गुरुजी छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए उसी जंगल में 19 सितंबर को बोकारो थर्मल के 3 डीवीसी कर्मचारी पोर्न फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ा तो 1 महिला पकड़ी गई। ग्रामीणों ने उक्त महिला की पिटाई कर दी थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Incoming search terms
shooting of porn, shooting of porn video, shooting of porn videos, shooting of wettest dream porn shooting, behind the scenes of porn shooting, shooting of indian porn, real shooting of porn movies, shooting of porn movie videos, shooting of gay porn, videos of porn shooting, behind the scenes of shooting porn, bts of porn shooting, shooting of porn behind the scenes, shooting of tamil porn, shooting of porn movie, shooting video of porn, shooting of indian porn movies, shooting of porn vids, shooting of a porn video, shooting of porn films, videos of shooting porn videos, shooting of porn vedio, shooting of porn vedios, live shooting of porn, behind the scene of shooting porn, shooting of porn scenes, shooting of porn sunny leone, backstage of porn shooting vedio, shooting of desi porn, behind the scene of porn shooting, shooting of a porn, shooting of porn movies, behind the scenes of a porn shooting, shooting of a porn movie, shooting of porn film, shooting of indian porn videos, shooting of porn xvideo, shooting of a porn film, reality of porn shooting, real shooting of porn, behind the scene of a porn shooting, back stage of porn shooting, live shooting of porn film

 
Flowers