viral video: भले ही इंसान इस बात को ना माने मगर ये सच है कि जानवरों में भी इंसानों की ही तरह ममता होती है, वो भी दूसरे जानवरों से प्यार करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी देखभाल कर सकते हैं। हाल ही में जानवरों के बीच प्रेम का नजारा देखने को मिला एक वायरल वीडियो में, जिसमें एक ओरांगुटान, बाघ के बच्चों की देखभाल करता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: देश की पहली कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, महज 999 रुपये में करें बुक…
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी समराट गौड़ा अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्सर जानवरों से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है वो आपको हैरान कर देगा और साथ में इमोशनल भी। इस वीडियो में एक ओरांगुटान नजर आ रहा है जो बेहद प्रेम के साथ बाघ के बच्चों को प्यार कर रहा है।
viral video: वीडियो में एक बड़ा ओरांगुटान नजर आ रहा है जिसे कई छोटे बाघ के बच्चों ने घेरा हुआ है. वो उसके ऊपर चढ़ रहे हैं, इधर-उधर घूम रहे हैं और उसी के साथ खेल रहे हैं. बंदर भी उनके साथ बहुत प्यार से पेश आ रहा है. वो उन्हें सीने से चिपका ले रहा है. यही नहीं, इंसानों के तरह वो बच्चों के पेट पर गुदगुदा भी रहा है और अपने कंधे पर चढ़ा ले रहा है. वीडियो में वो दूध की बोतल से बच्चों को दूध भी पिलाते नजर आ रहा है. ये पूरा दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है.
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
5 days ago