Lift Wali Mohabbat: बाइक में बैठते ही युवक से इश्क लड़ा बैठी युवती, शादी करने के लिए किया ऐसा काम…

Lift Dene Par Ladki ko Hua Pyar: बाइक में बैठते ही युवक से इश्क लड़ा बैठी युवती, शादी करने के लिए किया ऐसा काम...

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 04:30 PM IST

Lift Dene Par Ladki ko Hua Pyar: आगरा। उत्तर प्रदेश से आए दिन अजीबो गरीब मामला देखने को मिलता है। खासकर प्रेमी प्रमिका के मामले ज्यादातर देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि इसी तरह चौंका देने वाला एक और मामला आगरा जिले से आया है। जिसमें युवती एक युवक से एक तरफा प्यार करती है। इतना ही नहीं उस युवक से शादी भी करना चाहती है। युवक को अपना प्रेमी बता रही है। लेकिन युवक उसे अपनी प्रेमिका मानने से इनकार कर रहा है। युवक कहता है कि सिर्फ एक बार इस युवती को मैंने लिफ्ट दी थी। उसी के बाद से युवती मेरे पीछे ही पड़ गई है। वहीं इस मामले में पहले भी शिकायत कर चुकी है और इस मामले में जांच भी हुई थी।

Read more: Cyclone Remal Update: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने मचाई तबाही, भारी बारिश और भूस्खलन से सात लोगों की मौत… 

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के साईं की तकिया से बाइक सवार से लिफ्ट मांगने के दौरान युवती को एकतरफा प्यार हो गया। युवती ने युवक के कार्यालय और घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। मन ही मन उसे पति मानने लगी। युवक ने परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर को बताया कि करीब दो साल पहले साईं की तकिया पर एक युवती मिली। उससे लिफ्ट मांगी। उसने युवती को कलक्ट्रेट तक छोड़ दिया। इस दौरान युवती से बातचीत हुई थी।

युवती ने यह पूछ लिया कि वह कहां काम करता है, कहां रहता है। युवती उसके ऑफिस आने लगी। उसके घर तक आ गई। शादी का दबाव बनाने लगी। उसने इनकार कर दिया। इसी से खफा होकर युवती उसकी शिकायतें कर रही है। वहीं युवती का कहना है कि युवक झूठ बोल रहा है। पहले उससे प्यार करता था। अब शादी नहीं कर रहा है। युवती से अगली तारीख पर साक्ष्य लेकर आने को कहा गया है।

Read more: Rajkot Gaming Zone Fire: बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, राजकोट गेमिंग अग्निकांड के आरोपियों का केस लड़ने को तैयार नहीं कोई भी वकील… 

Lift Dene Par Ladki ko Hua Pyar: वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी। पहले युवती लड़के से बातचीत और अन्य साक्ष्य देगी इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। यदि साक्ष्य नहीं मिले तो लड़के के पक्ष में कार्रवाई की जाएगी। लड़के ने युवती से एक बार से अलग कभी भी बातचीत होने की बात से मना किया है। लड़के का कहना है कि लड़की खुद ही जबरन गले पड़ रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp