Bride Photoshoot in Open Gym : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी में जब तक दूल्हा दुल्हन का फोटोशूट न हो शादी बेरंग सी लगने लगती है। आजकल खाने में कमी हो सकती है लेकिन फोटोशूट में नहीं। फोटोशूट के दौरान दूल्हा और दुल्हन अलग अलग पोज देते है। तो वहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग तरह के थीम को फॉलो किया जाता है। लेकिन एक कपल ने वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसा थीम अपनाया जो काफी अलग है।
बता दें कि दुल्हन वेडिंग फोटोशूट के लिए ओपन जिम में पहुंच गई। शादी के जोड़े में दुल्हन ने जमकर ओपन जिम में जमकर फोटोशूट करवाए। अगर आप भी जिम जाने या वर्क आउट करने के मामले में आलसी हैं तो इस वीडियो को देखकर आपको भी जिम मोटिवेशन जरूर मिल जाएगा। इस फोटोशूट में दूल्हे का रिएक्शन भी बेजोड़ है।
वो अपनी दुल्हन को लहंगे, जेवर और मेकअप में इस तरह वर्कआउट करते देख हैरान नजर आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के parul_cutearora हैंडल पर शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है- वेडिंग शूट आजकल काफी मुश्किल हो गए हैं। इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है।