Bride Photoshoot in Open Gym : दुल्हन ने मंडप छोड़ ओपन जिम में कराया फोटोशूट, खड़े होकर दूल्हा करता रहा ये काम, वीडियो वायरल होते ही मच गया तहलका

The bride left the pavilion and did a photoshoot in the open gym, the groom kept doing this while standing.

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 03:32 PM IST

Bride Photoshoot in Open Gym : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी में जब तक दूल्हा दुल्हन का फोटोशूट न हो शादी बेरंग सी लगने लगती है। आजकल खाने में कमी हो सकती है लेकिन फोटोशूट में नहीं। फोटोशूट के दौरान दूल्हा और दुल्हन अलग अलग पोज देते है। तो वहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग तरह के थीम को फॉलो किया जाता है। लेकिन एक कपल ने वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसा थीम अपनाया जो काफी अलग है।

read more : Gajakesari Yoga 2024 : रामनवमी पर बनने जा रहा गजकेसरी योग, इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, जातकों की चमक उठेगी किस्मत

बता दें कि दुल्हन वेडिंग फोटोशूट के लिए ओपन जिम में पहुंच गई। शादी के जोड़े में दुल्हन ने जमकर ओपन जिम में जमकर फोटोशूट करवाए। अगर आप भी जिम जाने या वर्क आउट करने के मामले में आलसी हैं तो इस वीडियो को देखकर आपको भी जिम मोटिवेशन जरूर मिल जाएगा। इस फोटोशूट में दूल्हे का रिएक्शन भी बेजोड़ है।

वो अपनी दुल्हन को लहंगे, जेवर और मेकअप में इस तरह वर्कआउट करते देख हैरान नजर आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के parul_cutearora हैंडल पर शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है- वेडिंग शूट आजकल काफी मुश्किल हो गए हैं। इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp