Rental ad going viral: आजकल विज्ञापन के बिना कुछ भी नहीं होता सबको अपनी मार्केटिंग खुद करनी पड़ती है। लोग अब अखबारों और इंटरनेट पर भी अपने मकान, फ्लैट और कोठी-बंगले का विज्ञापन देने लगे हैं। किराये का मकान चाहिए हो तो आज भी उसका पुराना ब्रोकर वाला तरीका महंगा होने के बावजूद सिंपल और सही माना जाता है। हालांकि एक दौर वो भी था जब विज्ञापन सिर्फ कागजों और पैम्फलेट में आते थे जिनमें लोगों की अजीबोगरीब शर्तें लिखी होती थीं। ऐसी बातों के बीच अब 1bhk वाले अपार्टमेंट के लिए एक ऐसा ही विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल अब आप सोच रहे होंगे कि एक मकान के विज्ञापन में ऐसा क्या है कि वो वायरल हो रहा है, आखिर उसके पीछे की वजह क्या हो सकती है? बता दे कि एक कमरे के फ्लैट का वीडियो इंटरनेट पर हिट हो गया है। बता दे कि इस एड में गलत टाइपिंग की वजह से एक मजेदार बात लिखा गई है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
what the heck
pic.twitter.com/YnssMBx5hy — dori jean (@ContentAbundant) July 28, 2022
इस पोस्ट को 28 जुलाई को डोरी जीन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था। किराये के विज्ञापन में एक बेडरूम के साथ अनफर्निश्ड अपार्टमेंट और सभी सुविधाओं को शामिल किया गया था। इसमें नो स्मोकिंग क्लॉज भी था, लेकिन टाइपिंग में हुई गलती के कारण एक और अजीब बात भी लिखी थी, जिसमें पालतू जानवरों के बजाय, विज्ञापन में ‘कोई पोएट नहीं’ लिखा गया था। इस एड में फ्लैट की एविबिलिटी की तारीख 1 जुलाई लिखी थी और लैंड लॉर्ड का कांटेक्ट नंबर भी था। इसी के विज्ञापन में हुई फनी मिस्टेक पर लोगों के अजब-गजब रिएक्शंस आ रहे हैं।