The accused ran away in Spider-Man style

Viral Video: स्पाइडर मैन की स्टाइल में कोर्ट से भागा आरोपी, सिक्योरिटी को भी नहीं लगी भनक, सामने आया वीडियो

जोहान्सबर्ग कोर्ट से एक मुजरिम स्पाइडर-मैन स्टाइल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला!The accused ran away in Spider-Man style

Edited By :  
Modified Date: February 22, 2025 / 07:21 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जोहान्सबर्ग कोर्ट से एक मुजरिम स्पाइडर-मैन स्टाइल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।
  • इस पूरे कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • आरोपी ओनोशाना थांडो साडिकी को चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में पेश किया गया था।

जोहान्सबर्ग। क्या आपने कभी सुना है कि कोर्ट से कोई मुजरिम सजा से बचने के लिए स्पाइडर मैन स्टाइल में भागा हो। ऐसा ही कुछ मामला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से सामने आया है। जहां जोहान्सबर्ग कोर्ट से एक मुजरिम स्पाइडर-मैन स्टाइल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। इस पूरे कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद कई कमेंट भी किए जा रहे हैं।

read more: Pawan Khera on PM Modi: वोटर टर्नआउट फंडिंग मामले में गरमाई सियासत! पवन खेड़ा ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ, पूछे ये सवाल 

बता दें कि ये पूरी घटना जोहान्सबर्ग के जेप्पे कोर्ट की है, जहां आरोपी ओनोशाना थांडो साडिकी को चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान, जब मजिस्ट्रेट बोल रहे थे, तभी साडिकी अचानक कोर्टरूम के दरवाजे से बाहर निकल गया। वह बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल तक पहुंचा और फिर खिड़की से बाहर आकर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा। फिर दीवारों से फिसलते हुए नीचे आया और आखिरी छलांग लगाकर जमीन पर कूद गया।

इस तरह सिक्योरिटी को चकमा देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि साडिकी बड़े ही आसान तरीके से बिल्डिंग की ऊंचाई से उतर रहा है, जैसे उसे पहले से ही इसका अभ्यास हो।

 

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ने इस पर गुस्सा जताया, तो कुछ ने इसे मजेदार बना दिया। एक यूजर ने लिखा कि आरोपी ने कोर्ट में ही डेमो दे दिया कि वह चोरी कैसे करता था। दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि अगर वह इतना बड़ा अपराधी था, तो फिर उसे हथकड़ी क्यों नहीं पहनाई गई थी। वहीं पुलिस अब साडिकी की तलाश में जुट गई है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

 

क्या हुआ था जोहान्सबर्ग कोर्ट में?

जोहान्सबर्ग के जेप्पे कोर्ट में एक आरोपी, ओनोशाना थांडो साडिकी, चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में पेश था। सुनवाई के दौरान, साडिकी ने कोर्टरूम से भागने के लिए स्पाइडर-मैन स्टाइल में बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से कूदकर पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया।

क्या आरोपी ने किसी खास तरीके से कोर्ट से भागने की कोशिश की थी?

हां, आरोपी ने स्पाइडर-मैन स्टाइल में दीवारों से फिसलते हुए नीचे उतरने की कोशिश की और फिर अंतिम छलांग लगाकर जमीन पर कूद गया। उसे आसानी से बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया, जैसे उसे इसका अभ्यास हो।

यह घटना सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुई?

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें आरोपी को बिल्डिंग से उतरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के बाद यूजर्स ने इस पर कई कमेंट किए, जिनमें गुस्सा, मजाक और सवाल भी थे।

क्या पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कोई कदम उठाए हैं?

हां, पुलिस अब साडिकी की तलाश में जुट गई है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

क्या सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कोई खास प्रतिक्रियाएं आईं?

हां, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे मजेदार माना, जबकि कुछ ने यह सवाल उठाया कि आरोपी को कोर्ट में हथकड़ी क्यों नहीं पहनाई गई थी।