The accused ran away in Spider-Man style | Source : AI Meta&Suburban Control Centre
जोहान्सबर्ग। क्या आपने कभी सुना है कि कोर्ट से कोई मुजरिम सजा से बचने के लिए स्पाइडर मैन स्टाइल में भागा हो। ऐसा ही कुछ मामला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से सामने आया है। जहां जोहान्सबर्ग कोर्ट से एक मुजरिम स्पाइडर-मैन स्टाइल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। इस पूरे कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद कई कमेंट भी किए जा रहे हैं।
बता दें कि ये पूरी घटना जोहान्सबर्ग के जेप्पे कोर्ट की है, जहां आरोपी ओनोशाना थांडो साडिकी को चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान, जब मजिस्ट्रेट बोल रहे थे, तभी साडिकी अचानक कोर्टरूम के दरवाजे से बाहर निकल गया। वह बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल तक पहुंचा और फिर खिड़की से बाहर आकर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा। फिर दीवारों से फिसलते हुए नीचे आया और आखिरी छलांग लगाकर जमीन पर कूद गया।
इस तरह सिक्योरिटी को चकमा देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि साडिकी बड़े ही आसान तरीके से बिल्डिंग की ऊंचाई से उतर रहा है, जैसे उसे पहले से ही इसका अभ्यास हो।
सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ने इस पर गुस्सा जताया, तो कुछ ने इसे मजेदार बना दिया। एक यूजर ने लिखा कि आरोपी ने कोर्ट में ही डेमो दे दिया कि वह चोरी कैसे करता था। दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि अगर वह इतना बड़ा अपराधी था, तो फिर उसे हथकड़ी क्यों नहीं पहनाई गई थी। वहीं पुलिस अब साडिकी की तलाश में जुट गई है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।