Swiggy Sent Free Dhaniya: सब्जियों में स्वाद बढ़ाने से लेकर सेहत ठीक रखने तक धनिया अहम भूमिका निभाता है। भारतीयों के लिए धनिया का मुफ्त में मिलना खुशी से कम नहीं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा था कि, कोई धनिया गिफ्ट में भी दे सकता है। जीं हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को गुलाब के साथ फ्री में धनिया दिया गया।
वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि, एक महिला ने स्विगी से गुलाबी गुलदस्ता ऑर्डर किया था। लेकिन, इसके साथ उसे मुफ्त में धनिया भी भेजा गया। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर इस अनोखी डिलीवरी का जिक्र किया और लिखा कि उसे फूलों के साथ धनिया की जरूरत नहीं थी। अब ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि, एक्स पर सुशी (@tandoorinightts) नाम के अकाउंट पर इसे पोस्ट किया गया है। और कैप्शन में लिखा, “वो मुझे फूल भेजे और स्विगी ने साथ में मुफ्त धनिया भेज दिया, भाई मुझे इसकी क्या जरूरत थी?” इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुकें हैं। वहीं,लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, स्विगी चाहता है कि अब आप उसके लिए कुछ पकाएं। तो वहीं एक यूजर ने डिलीवरी सर्विस की तारीफ करते हुए कहा कि, दोस्त के लिए चॉकलेट और फूल ऑर्डर किए थे और साथ में धनिया की डंडी भी मिली। अच्छा लग रहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी इस प्यारी परंपरा को निभा रहे हैं।
he sent me flowers and Swiggy sent free dhaniya with that bro why tf would I need that????😭 pic.twitter.com/ME4CdeDXt3
— sushi (@tandoorinightts) January 20, 2025
Follow us on your favorite platform: