Super Blue Moon 2023: अंतरिक्ष अपने अनोखे खगोलीय रहस्यो से भरा पड़ा है। हर दिन यहाँ होने वाले दुर्लभ घटनाएं पृत्वी वासियों के लिए आकर्षण और कौतूहल की वजह बनी रहती है। बात करे मौजूद वक़्त में होने वाली किसी खगोलीय घटना की तो यह चाँद से जुड़ा है। दरअसल 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन को आसमान पर ब्लू मून नजर आएगा। इस तरह आम दिनों के मुकाबले कल क चंदा अधिक नीला दिखाई देगा।
Rashifal 30 August 2023: इन राशियों के लिए बहुत ही खास रहेगा 30 अगस्त का दिन, गणपति की होगी कृपा
Super Blue Moon 2023: नासा के मुताबिक कल का चाँद अन्य दिनों की अपेक्षा 14 फ़ीसदी बड़ा भी दिखाई देगा। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, यह पूर्ण चंद्रमा अगस्त में दूसरा पूर्ण चंद्रमा होगा, जो 1946 में स्काई एंड टेलीस्कोप पत्रिका द्वारा पेश की गई नई परिभाषा के अनुसार इसे ब्लू मून बना देगा। अगस्त का पहला सुपरमून महीने के पहले दिन हुआ था जब चंद्रमा पृथ्वी से 357,530 किमी दूर था. दूसरा 30 अगस्त को होगा, और चंद्रमा और भी करीब पृथ्वी से 357,244 किमी की दूरी पर होगा।