Student Teacher Wedding: 23 साल की छात्रा बनी टीचर की दुल्हन, मंदिर में रचाई शादी, पिछले पांच साल से चल रहा था अफेयर

Student Teacher Wedding Video: 23 साल की छात्रा बनी टीचर की दुल्हन, मंदिर में रचाई शादी, पिछले पांच साल से चल रहा था अफेयर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 01:50 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 01:50 PM IST

This browser does not support the video element.

जमुईः Student Teacher Wedding Video भारत में इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। शादी ब्याय के इस सीजन में शादी समारोह के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में से कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले होते हैं तो कुछ दुखद भी होते हैं, जो विवादित होते हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक-युवती मंदिर में शादी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि ये दोनों शिक्षक और छात्रा हैं।

Read More: Dulhan ka Video Viral: मंडप पर बैठी थी दुल्हन, इधर बूढ़ा आशिक ने कर दिया खेला, बाजू बैठे दूल्हे को भी नहीं लगी भनक

Student Teacher Wedding Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक-युवती के साथ पंडित भी मंदिर में मौजूद है। वीडियो में आगे देख सकते हैं कि युवक-युवती की मांग में सिंदूर भरता है। वहीं एक अन्य वीडियो में पंडित जी दोनों की शादी करवाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी मंदिर में पूरे विधि विधान से कराई जा रही है।

Read More: Today News Live Update 20 January: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान, कहा-‘1 वर्ष में सभी विधानसभा होंगे डिजिटलाइज, एक प्लेट फॉर्म में मिलेगी सभी जानकारियां’

बताया जाता है कि प्रेमी संतोष कुमार चकाई बाजार में ही कोचिंग संस्थान चलाता है, जहां प्रेमिका भी आया करती थी। दोनों के बीच इसी दौरान प्रेम हो गया, जिसके बाद प्रेमिका किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने सूरत चली गई थी, जहां दोनों में मोबाइल फोन से अक्सर बातचीत होते रहती थी। इसी दौरान कोरोना काल में प्रेमिका वर्क फ्रॉम होम करने अपने घर चकाई आ गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी तो प्यार परवान चढ़ा, लेकिन घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया।

Read More: Lok Sabha Speaker Om Birla: ‘हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता, इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदान बढ़ा’- ओम बिरला

इसके बाद प्रेमी युगल ने शादी करने की ठान ली, लेकिन प्रेमिका की उम्र शादी में बाधा बन रही थी। इधर, जब लड़की की उम्र 23 वर्ष हुई तो लड़की ने सूरत से आकर प्रेमी से पहले कोर्ट मैरि‍ज की फिर मलयपुर थाना क्षेत्र के पत्नेस्वर धाम में शादी रचा ली। शादी के बाद प्रेमिका अपने कार्यस्थल (सूरत) चली गई है, जबकि जयप्रकाश अभी भी चकाई में अपने कोचिंग संस्थान ही चला रहे हैं। प्रेमी के पिता चकाई डाक बंगला के समीप मोटर पंप इत्यादि की दुकान चलाते हैं, जबकि प्रेमिका के पिता चकाई बाजार में ही स्टेशनरी का दुकान चलाते हैं। जो झारखंड के रहने वाले हैं। पिछले दस वर्ष से वो चकाई में ही रह रहे हैं।

Read More: Protein Shake Side Effects : क्या बॉडी बनाने के लिए आप भी लेते हैं प्रोटीन शेक? सेहत पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव, जानें कैसे..

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp