भारत का ऐसा गांव, जहां चप्पल-जूते पहनने की है मनाही, गलती करने पर मिलती है कड़ी सजा, जानिए वजह

भारत का ऐसा गांव, जहां चप्पल-जूते पहनने की है मनाही! Some interesting facts about kalimayan village where people do not use footwear

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 09:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मदुराई: कहते हैं न कि ‘जैसा देश वैसा भेष’, वैसी ही हर देश और समाज की अलग-अलग परंपराएं हैं। भारत में कई वर्ग ऐसे हैं, जिनमें अविश्वसनीय परंपराएं प्रचलित है। तो चलिए आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में, जहां लोगों को चप्पल-जूता पहनने की मनाही है। हैरानी की बात ये है कि यहां अगर किसी ने धोखे से चप्पल पहन लिए तो उसे कड़ी सजा दी जाती है।

Read More: दिल्ली दौरे से वापस लौटे मंत्री टीएस सिंहदेव, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही ये बड़ी बात

दरअसल ये गांव तमिलनाडु के मदुराई से 20 किलोमीटर स्थित है, जिसे कलिमायन के नाम से जाना जाता है। इस गांव में लोगों को चप्पल-जूते पहनने की मनाही है। यहां रहने वाले स्थानीय निवासीयों की मानें तो गांव के लोग सदियों से अपाच्छी नाम के देवता की पूजा करते आ रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना, 1 सितंबर होगा शुरू

ग्रामीणों का मानना है कि अपाच्छी देवता हमेशा उनकी रक्षा करते हैं। देवता के प्रति आस्था दिखाने के लिए लोग गांव में चप्पल-जूते नहीं पहनते। वहीं, अगर गांव से लोगों को बाहर जाना होता है तो गांव की सीमा के बाहर जाकर चप्पल पहनते हैं और वापस गांव में प्रवेश करने से पहले चप्पल जूते निकाल देते हैं।

Read More: कोरोना काल में वनोपजों के संग्रहण और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहल सराहनीय: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा