इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं युवक-युवती और बच्चे-बूढ़े, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं युवक-युवती और बच्चे-बूढ़े! Some interesting facts about britains spielplatz village where people lives without clothes

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

स्पीलप्लाट्ज: कहते हैं न जैसा देश वैसा भेष। लेकिन आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कोई वेशभूषा ही नहीं हैं। जी हां आपने सही पढ़ा यहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। जबकि यहां किसी प्रकार की कोई सुख सुविधाओं की कमी नहीं है। ये तो आप जानते ही होंगे कि हर देश और समुदाय की अलग-अलग परंपराएं और वेशभूषा होती है। तो चलिए आपको बताते हैं उस देश के बारे में जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं।

Read More: फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

दरअसल हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में मौजूद स्पीलप्लाट्ज गांव की, जहां लगभग 85 साल से अधिक समय से लोग कपड़े ही नहीं पहनते। बताया जाता है कि यहां न तो शिक्षा का आभाव है और न ही पैसे की कमी है। लेकिन फिर भी यहां के बच्चे, बूढ़े और युवक-युवती बिना कपड़ों के रहते हैं। इससे भी हैरानी की बात ये है कि यहां रहने वाला कोई भी असहज महसूस नहीं करता।

Read More: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने पहली बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए प्रवक्ता ने क्या कहा?

हालांकि ​कभी गांव से बाहर जाना हो तो लोग कपड़े पहनते हैं, लेकिन जैसे ही गांव में वापसी करते हैं फिर से कपड़े उतार देते हैं। वहीं, जब यहां ठंड पड़ती है तो लोगों को कपड़े पहनने की आजादी है। रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव की खोज साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी. जब उन्होंने इस गांव की खोज की तो फैसला किया कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर इस गांव में अपना जीवन बिताएंगे।

Read More: OBC के बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितंबर से, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने दी जानकारी