Jija-sali viral kissing video on stage of marriage : नई दिल्ली। शादियों में जीजा का सालियों के बीच में काफी मस्ती और मजाक चलता रहता है। जीजा और साली का ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
पढ़ें- 7th Pay Commission Update : डेढ़ साल से अटका DA मिल…
वीडियो में बहन के सामने साली ने जीजा के साथ ऐसी हरकत कर दी कि आपके होश उड़ जाएंगे।
जैसे ही फोटो खिंचती है साली को अनाचक मस्ती सूझती है और वह जीजा को किस करने लगती है। जैसे ही साली जीजा को किस करती है आसपास खड़े लोग चिल्लाने लगते हैं। बहन की इस हरकत को देखकर दुल्हन भी हैरान रह गई। इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि ‘साली हो तो ऐसी’।
पढ़ें- Loyalty cum Life Benifits : PF खाते पर सीधे-सीधे म…
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। तभी फोटो खिंचवाने के लिए दुल्हन की बहन आती है और जीजा के साथ बैठकर फोटो खिंचवाने लगती है।