Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में पुरुषों के साथ SEX.. हवस बुझाने के बाद कर देता लोगों का कत्लेआम, इस Gay साइको किलर की स्टोरी जानकर उड़ जाएंगे किसी के भी होश

Sex with men for 150 rupees : पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने 18 महीने में दस से ज्यादा लोगों का कत्ल किया।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 10:13 AM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 10:13 AM IST

चंडीगढ़। Sex with men for 150 rupees : आपने फिल्मों में साइको किलर के बारे में तो सुना ही होगा और देखा होगा। पंजाब पुलिस ने एक खतरनाक साइको किलर को पकड़ा है। जिसके ऐसे कारनामे हैं जिसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। पंजाब में रोपड़ पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने 18 महीने में दस से ज्यादा लोगों का कत्ल किया। पुलिस ने अनसुलझे मामलों की जांच करते हुए आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया। सोढ़ी से पूछताछ में जो खुलासे हुए उससे पुलिस भी स्तब्ध रह गई।

read more : Mohan Cabinet Meeting Today : साल की अंतिम मोहन कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

Gay सेक्स वर्कर पुरुषों को बनाता निशाना

Sex with men for 150 rupees : 33 साल का ये आरोपी Gay सेक्स वर्कर था। वह रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता था और मुख्य रूप से पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में एक्टिव था। आरोपी पहले लोगों से लिफ्ट मांगता था, फिर पैसे तय करके संबंध बनाता था और पैसे न मिलने पर हत्या कर देता था। इसके बाद हत्या का पश्चाताप करने के लिए लाश के पांव छूकर माफी मांगता था। सोढ़ी सेक्स वर्कर था। उसने पुरुषों को ही निशाना बनाया।

रेट फाइनल होने के बाद करता सेक्स

आरोपी ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह आते-जाते वाहनों से लिफ्ट लेता था। कार में बैठने के बाद वह लोगों से रेट तय करता था और रेट फाइनल होने के बाद वह संबंध बनाता था। यही उसने हाल की वारदात में किया। आरोपी के कहा कि मैंने लिफ्ट मांगी और मुझसे मैकेनिक ने पूछा कि कुछ करना है तो मैंने 200 रुपये मांगे। इसके बाद 150 रुपये में बात तय हुई, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो मेरे सिर पर डंडे से मारा, फिर हाथापाई हुई।

आरोपी ने बताया कि मैंने सिर पर बंधे अपने मफलर को उतारकर मैकेनिक का गला घोंटकर मार डाला। शराब के नशे में ही ज्यादा वारदात करता था। इसलिए कुछ वारदातें याद नहीं हैं। मुझे पश्चाताप है अपने जुर्म का, लेकिन मैंने लाश से माफी मांग ली थी। जो धोखा हुआ, उसके चलते धोखेबाज लिखा। हालांकि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। Gay सीरियल किलर की इस कहानी ने सबको हैरार कर दिया। इस मामले में पुलिस जल्द सोढ़ी से बाकी केस के बाबत भी जांच कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp