यहां हर साल मनाया जाता है 'सेक्स फेस्टिवल', इस चलन के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप | 'Sex Festival' is celebrated here every year, you will be surprised to know about this trend

यहां हर साल मनाया जाता है ‘सेक्स फेस्टिवल’, इस चलन के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एक ऐसा देश है जहां हर साल सेक्स फेस्टिवल (Sex Festival) आयोजित किया जाता है, इस सेक्स फेस्टिवल में केवल कपल्स को ही प्रवेश मिलता है,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : August 22, 2021/6:28 pm IST

स्टॉकहोम: स्वीडन (Sweden) एक ऐसा देश है जहां हर साल सेक्स फेस्टिवल (Sex Festival) आयोजित किया जाता है, इस सेक्स फेस्टिवल में केवल कपल्स को ही प्रवेश मिलता है, सिंगल लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होती है। सेक्स फेस्टिवल में कपल्स को कई तरह की एक्टिविटी (Weird Activities) में भाग लेना होता है, यह एक हफ्ते तक चलता है।

ये भी पढ़ें : Rakshabandhan 2021 : किन्नर समुदाय ने पेड़ को भाई मानकर बांधी राखी, जीवनभर पेड़ की रक्षा करने का लिया संकल्प

द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ये Sex Festival स्वीडन के Molkom में मनाया गया, सेक्स फेस्टिवल में कपल्स के लिए Transformational Workshops, म्यूजिक, डांस करने और लवर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की व्यवस्था होती है।

ये भी पढ़ें : दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

हालांकि इस बार सेक्स फेस्टिवल के रंग में भंग पड़ गया, दरअसल सेक्स फेस्टिवल में शामिल हुए करीब 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या सेक्स फेस्टिवल की वजह से लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। सेक्स फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ उन्हीं लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जो उसमें शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका

पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कहा है कि हम केस की जांच कर रहे हैं, अगर सेक्स फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ सबूत मिलते हैं और वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।