Secret Camera in Women Bathroom : महिला बाथरूम में मिला सीक्रेट कैमरा..! हो रही थी वीडियो रिकॉर्डिंग, बाहर निकालते ही मिली हैरान कर देने वाली क्लिप..

Secret Camera in Women Bathroom : एक कॉफी आउटलेट के बाथरूम में संदिग्ध मोबाइल कैमरा पाया गया है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 06:01 PM IST

बेंगलुरु। Secret Camera in Women Bathroom : जब भी मॉल या फिर किसी रेस्टोरेंट में बाथरूम यूज करते हैं तो सावधानी बरतनी जरूरी है। क्योंकि बाथरूम या फिर चेंज रूम में हिडन कैमरा जैसे मामले में सामने आते हैं। ठीक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक कॉफी आउटलेट के बाथरूम में संदिग्ध मोबाइल कैमरा पाया गया है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

read more : UP By-elections Latest Update : उपचुनाव में बसपा ने ठोकी ताल..! सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी BSP, मायावती ने बैठक में कर दिया ऐलान 

Secret Camera in Women Bathroom : जानकारी के अनुसार बाथरूम के डस्टबिन में मोबाइल कैमरा लगाया गया था और इसमें करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग भी थी। बीईएल रोड पर स्थित ‘थर्ड वेव कॉफी’ आउटलेट के वॉशरूम में कैमरा पाया गया है। आरोप है कि यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही यह हरकत की थी।

डस्टबिन में छिपा था कैमरा

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर ‘गैंग्स ऑफ सिनेपुर’ नाम के एक हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करके इस घटना के बारे में बताया गया है। इस स्टोरी में कहा गया। मैं बेंगलुरु के थर्ड वेव कॉफी आउटलेट में गया था। यहां एक महिला को वॉशरूम में फोन मिला जिसे डस्टबिन में छिपाया गया था। इसमें दो घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग थी। इसका फेस शीट की तरफ किया गया था। इसे फ्लाइट मोड पर रखा गया था ताकि कोई शोर ना हो।

 

यूजर का कहना है कि इस कैमरे को इतने ध्यान से लगाया गया था कि केवल कैमरा ही दिख रहा था। डस्टबिन में एक छेद बनाकर कैमरे को निकाला गया था। तुरंत पता चल गया कि यहां काम करने वाले एक शख्स का ही मोबाइल फोन था। पुलिस को बुलाया गया और फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उसने कहा, यह बहुत ही डराने वाली बात है। फोन मिलने के बाद महिला ने कॉफी आउटलेट के स्टाफ को जानकारी दी। थर्ड वेव की तरफ से कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उसे खेद है। इस तरह के काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp