कोरोना संक्रमण से बचने सैलून कर्मचारी पीपीई किट पहनकर काट रहे ग्राहकों के बाल

कोरोना संक्रमण से बचने सैलून कर्मचारी पीपीई किट पहनकर काट रहे ग्राहकों के बाल

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

अहमदाबाद। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने कई नियमों का पालन करने की लगातार हिदायत दे रही। इस बीच सरकार के दिशा निर्देशा का पालन करते हुए गुजरात के एक सैलून कर्मचारी पीपीई किट पहनकर ग्राहकों के बाल काट रहा है। उनके इस कदम से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Read More News: अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने 
दरअसल नडियाद में एक सैलून के कर्मचारी पीपीई किट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी आवश्यक सावधानी बरतने को भी कह रहे हैं, और खुद भी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनकर बाल काट रहे हैं।

Read More News:स्वास्थ्य विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, कोरोना काल में मांगी थी बड़ी रकम

सैलून के मालिक विशाल लिम्बाचिया ने कहा कि हम सरकार द्वारा निर्धारित सभी सावधानी बरत रहे हैं कि ताकि श्रमिक और ग्राहक कोरोना वायरस के संपर्क में न आएं। सैलून के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। बता दें कि पीपीई किट एक ओर जहां उपचार केंद्रों में जहां उपयोग हो रहा हैं तो वहीं अब बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद विभिन्न गतिविधियों में भी पीपीई किट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Read More News: चीन को घेरने की तैयारी, प्रतिबंध लगाने अमेरिकी संसद में बिल पेश

बता दें कि देश में इस समय कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 78,000 के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। लॉकडाउन में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

Read More News: गुरु खोलेगा भाग्य के रास्ते, ऐसे करें पूजा तो प्रसन्न होंगे बृहस्पति, गुरुवार व्रत के नियम