Python Rescue Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसी से लोट-पोट करा देते हैं तो कुछ हैरान कर देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दो बहादुर व्यक्ति विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करते दिख रहे हैं। देखें ये वीडियो..
A huge snake was spotted at a Thane Building, it was rescued by two brave persons, rescue video. 👇. #thane #mumbai pic.twitter.com/j2ZWrs9mR9
— Sneha (@QueenofThane) September 25, 2023
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की अजगर एक फ्लैट की खिड़की से जुड़ी एक लोहे की ग्रिल से लटका हुआ है और दो लोग सांप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में एक आदमी को सरीसृप की पूंछ पकड़कर उसके पास पहुंचते देखा जा सकता है, जबकि दूसरा उसका सिर पकड़कर उसे ग्रिल से छुड़ाने की कोशिश करता है। कुछ देर बाद, अजगर अपनी पकड़ खो देता है और लोहे की ग्रिल से नीचे गिर जाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे में हुई थी। हालांकि, घटना का स्थान अज्ञात है।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
2 days agoSex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
1 week ago