Protest For bride : शादी के लिए परेशान युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन, दूल्हे की ड्रेस पहन पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय …जानें

एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मोर्चा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 12:38 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 01:04 PM IST

Protest For bride : सोलापुर: सोशल मीडिया में एक वीडियो खासा वायरल हो रहा था । जिसमें महाराष्ट्र के कुछ युवा शादी ना होने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वायरल वीडियो के मुताबिक सारे युवा जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पेज से वीडियो डिलीट होने के कारण हम वीडियो दिखान में असमर्थ हैं लेकिन हम आपको फोटो के घटना की वास्तविकता के बारे में परिचित करवाते हैं।

Protest For bride दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मोर्चा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ युवक दूल्हे की तरह तैयार होकर घोड़े पर सवार नजर आ रहे हैं। युवा बैंड-बाजे के साथ मोर्चा निकालकर अपनी परेशानी कलेक्टर ऑफिस तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शादी न हो पाने से ये युवा परेशान हैं। वायरल वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया था। जिसमें अभी तक करोड़ो लाइक और व्यू आ चुके थे लेकिन पेज से वीडियो हटा देने के कारण हम आपको फोटो बस दिखा पा रहे हैं।