शादी से पहले होने वाले दूल्हा-दुल्हन कर रहे थे ये काम, अचानक पड़ गई DSP साहब की नजर, फिर…

दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे! Shadi se Pahle Railway Track par Aisa kam kar rahe the dulha dulhan

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 05:09 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 05:09 PM IST

ग्वालियर: Shadi se Pahle Railway Track par Aisa kam kar rahe the dulha dulhan इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का ऐसा जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। होने वाले दूल्हा दुल्हन की जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया और मौके पर पहुंचकर दोनों को जमकर फटकार लगाई।

Read More: कुंबले सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर BJP में होंगे शामिल? पीएम मोदी से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें

Shadi se Pahle Railway Track par Aisa kam kar rahe the dulha dulhan दरअसल ग्वालियर रेलवे में ट्रैक पर एक युवक युवती (दूल्हा दुल्हन) और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो शूट कर रहे थे। रेल की पटरी पर लेटकर जब यह शूट चल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया की नजर युवक-युवती और प्री वेडिंग शूट कर रहे लोगों पर पड़ी। नरेश कुमार अन्नोठिया गाड़ी रोककर तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक-युवती को जमकर फटकार लगाई।

Read More: टीम को विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने किया सन्यास का ऐलान, संभाल चुके हैं टीम की कप्तानी

नरेश कुमार अन्नोठिया ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है। ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है। वहीं उनका कहना है कि ऐसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह का शूट या रिल ना बनाएं क्योंकि उनकी जान भी जा सकती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक