नई दिल्ली: iron clothes spill water from mouth सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातों रात स्टार बना दिया तो कुछ इसके जरिए एक्सपोज भी हो गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्य मुंह से पानी थूंककर कपड़ों को इस्त्री करते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें शख्स खाने में थूंकते दिखाई दिया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: horrific road accident : खड़ी लॉरी से टकराई यात्री से भरी बस, 6 की मौत, 10 से अधिक घायल
iron clothes spill water from mouth आमतौर पर देखा गया है कि कपड़ों को अच्छे से इस्त्री करने के लिए लोग उसपर पानी के छींटे डालते हैं, जिससे जब गर्म इस्त्री कपड़ों पर पड़े तो पानी के जरिए कपड़े सीधे हो जाएं। लेकिन इस वायरल वीडियो में इस्त्री करने वाले कपड़ों पर पानी छिड़कने के लिए अनोखा तरीका दिखाया है। वायरल हुआ ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है जिसे देखकर आपको जरूर घिन आ जाएगी। वो इसलिए क्योंकि वीडियो में कपड़े प्रेस करने वाला एक व्यक्ति कपड़ों पर पानी मुंह से छिड़क रहा है ना कि बोतल या हाथों से।
वीडियो में शख्स एक सफेद रंग के कपड़े पर मुंह से पानी डालते दिख रहा है। वो कपड़ों पर इस तरह कुल्ला कर रहा है जैसे उसका मकसद उन्हें इस्त्री करना नहीं, बल्कि कुल्ला कर के धो देना है। वो अपने मुंह में एक बर्तन से पानी भर रहा है और फिर उसे कपड़े पर स्प्रे की तरह डाल दे रहा है। उसके ठीक बगल में पुराने जमाने की कोयले से चलने वाली इस्त्री भी रखी दिखाई दे रही है।