Lemon sold for Rs 1.5 lakh: आजतक आपने बाजार से कम से कम 10 रुपए में एक नींबू खरीदा होगा। लेकिन, हाल में हुए एक नीलामी में नींबू लगभग डेढ़ लाख में नीलाम हुआ। कीमत सुनकर आप सोच रहे होंगे कि नींबू ज़रूर कुछ खास रहा होगा, जो उसकी बोली इतनी ज्यादा लगी। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ भी नहीं था। ये आम नींबू था। आइए जानते हैं इसके पीछे की दिलचस्प कहानी…
दरअसल, ये नीलामी इंग्लैंड के ब्रेटेल्स में हुई। नीलामी के दौरान बताया गया कि 285 साल से आलमारी पर रखा हुआ पुराना और सूखा हुआ ये नींबू एक शख्स को अपने चाचा की 19वीं सदी की एक छोटी अलमारी में रखा मिला। जब नीलामी करने वाला अलमारी की तस्वीर ले रहा था, तो उसकी नज़र 285 साल पुराना इस नींबू पर पड़ी। नींबू काला पड़ चुका था और पूरी तरह सूख चुका था। लेकिन, इस नींबू पर खास मैसेज भी लिखा था।
नींबू में लिखा था, कि ‘मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया’। माना जा रहा है कि ये नींबू भारत से इंग्लैंड एक रोमांटिक गिफ्ट के तौर पर लाया गया होगा। जब नींबू नीलामी के लिए रखा गया, तो वहा मौजूद लोगों द्वारा अनुमान लगाया गया कि इसकी कीमत 4,200 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक हो सकती है। हालांकि जब नीलामी शुरू हुई तो ये नींबू 1.47 लाख में बिका, जबकि अलमारी सिर्फ 3360 रुपये में।