Bhanja Wanted to Have Sex with Mami : जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद में सोमवार को हुए हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामी की हत्या के आरोप में आरोपी भांजे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसके बाद भांजे ने कई बड़े खुलासे किए और पूरी सच्चाई उगल दी। आरोपी भांजे ने बताया कि वह अपनी मामी से एक तरफा प्यार करता था। विरोध करने पर उसने मामी को मौत के घाट उतार दिया।
Bhanja Wanted to Have Sex with Mami : बता दें कि जौनपुर के बलुआ घाट इलाके में सोमवार को 30 वर्षीय सबीना नामक महिला की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या की हुई थी। जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा महिला की हत्या में उसके भांजे अदनान के ऊपर शक हुआ। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अदनान को पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा उससे पूछताछ शुरू की गई तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने मामी से एक तरफा प्यार करता था। वह मामी को काफी पसंद करता था और मामी के साथ सेक्स करना चाहता था। सोमवार को वह मामी को घर में अकेला पाया उसके बाद उनके साथ सेक्स करना चाहा तो मामी सबीना उसका विरोध करने लगी। उसने यह भी बताया कि वह उनके साथ जबरदस्ती करना चाहता था लेकिन काफी देर तक वह उससे लड़ती रही।
इसी बीच उसे मामी के ऊपर गुस्सा आ गया और उसने चाकू निकाला और मामी के ऊपर चला दिया। आरोपी ने कहा कि गले पर चाकू चलने के चलते मामी सबीना की मौत हो गई। उसके बाद सबीना की मौत के बाद वह रोने का झूठा नाटक करता रहा। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से चाकू और खून से सनी कपड़े बरामद कर लिए हैं। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago