रामपुर: Nag Nagin Ki Kahani कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है। मोहब्बत में जहां एक ओर प्यार का अलग अहसास होता है तो वहीं रूठने मनाने का भी अलग ही अंदाज होता हैं। मोहब्बत सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि सांप भी करते हैं। नाग और नागिन के रोमांस का वीडियो तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने नाग नागिन के रूठने मनाने का किस्सा सुना है। नहीं ना…तो चलिए आज हम आपको नाग नागिन के रूठने मनाने का वो किस्सा जिससे पूरा गांव दहशत में है।
Nag Nagin Ki Kahani मामला स्वार तहसील के कुशालपुर गांव का है, जहां आए दिन एक नाग को देखा जाता है। हैरानी की बात ये है कि नाग के पीछे—पीछे नागिन भी अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव में आ जाती है। सांप किसी को काट न ले इसलिए ग्रामीण दोनों को जंगल में छोड़कर आते हैं। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। लेकिन जब-जब नाग उसे छोड़कर गांव का रुख करता है तो नागिन पीछे-पीछे गांव की आबादी में चली आती है।
ग्रामीणों बताया कि इन दोनों सांपो में प्रेम संबंध ही मालूम होता है, एक-दूसरे का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। हो सकता है नाग नाराज होकर आ जाता है नागिन से, हमें यह इसलिए लगता है जब नाली से उन्हें उठाया तो वह चलने से परेशान थे, उसे डंडे से उठाकर यहां लाया गया हैं। हो सकता है इनमें झगड़ा हो गया हो प्रेम प्रसंग के चलते, हो सकता है नागिन उसे ढूंढते ढूंढते आ गई हो और वह नहीं जा रहा हो, यह तो ईश्वर जाने, पूरा गांव यहां डरा हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर एक प्राथमिक स्कूल है, उसके पास एक पुरानी बगिया है वहां पर एक नाग-नागिन का जोड़ा काफी समय से है। नाग नाराज होकर बाहर आ जाता है और उसको पीछे से ढूंढे ढूंढे नागिन भी आ जाती है। यह सब देखकर गांव वाले डरे हुए भी हैं और अचंभित भी हैं कि यह क्या हो रहा है?
Read More: आदिवासी समाज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 58 प्रतिशत आरक्षण पर कही ये बात
वहीं, डीएफओ ने कहा, ‘अब ऐसा कहा जा रहा है कि नाग नागिन आपस में मिलने के लिए या फिर नाग रूठ गया तो नागिन उसको मनाने के लिए उसके पीछे घूम रही है। ऐसा संभव तो नहीं है और यह उनका कोई मीटिंग टाइम भी नहीं है। मोस्टली जब यह गर्मी बढ़ती है अप्रैल के बाद जब पहली बारिश पड़ती है तब यह लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं और उनका मीटिंग टाइम भी तभी होता है तो मेरे हिसाब से यह कोई बायोटिक प्रेशर होगा, हम इस पूरे मसले को देखेंगे और टीम को भेजकर इसकी जांच कराएंगे।’