Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend: सनातन अपनाकर मुस्कान ने हिंदू युवक के साथ रचाई शादी, कहा- नहीं होना चाहती हलाला का ​शिकार | Muslim ladki ne hindu Ladke ke sath Rachi shadi

Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend: सनातन अपनाकर मुस्कान ने हिंदू युवक के साथ रचाई शादी, कहा- नहीं होना चाहती हलाला का ​शिकार

सनातन अपनाकर मुस्कान ने हिंदू युवक के साथ रचाई शादी, कहा- नहीं होना चाहती हलाला का ​शिकार! Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2023 / 05:01 PM IST
,
Published Date: September 15, 2023 5:01 pm IST

बरेली: Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend  पहले अक्सर इस बात को लेकर बवाल मचता था कि मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म की युवती को झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। धीरे—धीरे जब ये मामला बढ़ने लगा तो कई राज्यों में इसे लव जिहाद का नाम दिया गया और इसके खिलाफ कानून भी बनाए गए। हालांकि अभी तक इस कानून के तहत किसी को सजा दिए जाने जानकारी सामने नहीं आई है। वहं दूसरी ओर अब मुस्लिम युवतियों का धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म के युवक के साथ शादी करने का मामला तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐस ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां मुस्कान नाम की युवती ने हिंदू धर्म के युवक के साथ शादी रचाई हेै।

Read More: Indore Weather Update : इंदौर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend  मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन सागर और युवती मुस्कान बदायूं जिले के गोराई गांव के रहने वाले हैं। युवती मुस्लिम धर्म से है और युवक हिंदू। युवती ने अपनी मर्जी से शादी की है। मुस्कान का कहना है कि दलित समुदाय का अर्जुन सागर अक्सर उसके गांव रिश्तेदारी में आता-जाता था, तभी मुलाकात हुई। ये बात उस समय की है जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मगर यह रास्ता इतना आसान नहीं था। दोनों की लव स्टोरी के बीच धर्म की दीवार थी। इसी बीच बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के बारे में पता चला तो युवती ने संपर्क किया और अपनी मर्जी से आश्रम में शादी कर ली।

Read More: CM Sukhvider Singh Donation: बाढ़ आपदा के लिए दरियादिल हुए राज्य के मुख्यमंत्री.. राहतकोष में दान की अपनी कुल जमा-पूँजी

मुस्कान का कहना है कि उसने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है। अब उसने अपना नाम मुस्कान सागर रख लिया। ऐसे में उसके पति को मायकेवालों से जान का खतरा है। इसको लेकर उसने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More: नेहा सिंह ने Sexy Video में दिखा दी ऐसी चीज, बार-बार वीडियो देखते नहीं थकेगें आप 

युवक और युवती ने बताया कि पिछले 4 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध है। युवती का कहना है कि इस्लाम धर्म में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है, जबकि सनातन धर्म में सम्मान और इज्जत है। इस्लाम में तीन तलाक और हलाला उसे पसंद नहीं है। मैं हलाला का शिकार नहीं होना चाहती। अर्जुन सागर का कहना है, ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है। कोई जोर दबाव नहीं है। मैं टेंपो चलाता हूं।’

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers