नरसिंहपुर: Muslim Boy Marry With Hindu Girl जिले में एक विवाह सुर्खिया बना गया। जहां करेली के रहने वाले मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू युवती से शादी की। राम मंदिर में ये विवाह हिंदू वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इस शादी की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
Muslim Boy Marry With Hindu Girl करेली के फाजिल खान को आमगांव की रहने वाली सोनाली से प्यार हुआ। पहले दोनों ने शादी के लिए आवेदन किया और आज अपने परिचितों के साथ राम मंदिर में जाकर सनातन हिंदू वैदिक रीति से विवाह किया।
Read More: पवन एक्सप्रेस में इस हाल में मिले दर्जनभर नाबालिग बच्चे, ऐसा काम कराने ले जा रहे थे बिहार
इस विवाह की सबसे खास बात ये है कि फाजिल ने विवाह के पूर्व मंदिर मे वैदिक मंत्रों से जनेऊ धारण किया और रामचरित मानस हाथों में लेकर अपना नया नाम अमन राय रखा। फिर सनातन हिंदू धर्म के मुताबिक सात फेरे लेकर अपनी प्रेमिका सोनाली राय के साथ वैवाहिक सूत्र में बंधे।
Read More: अपना ही बना हत्यारा, चचेरे भाई ने मासूम की हत्या कर ढूंढने का किया नाटक, फिर…
अमन के मुताबिक उसके पिता पहले हिंदू थे लेकिन मां मुस्लिम थीं। पिता पूरण मेहरा धर्म परिवर्तन कर शेख अब्दुल बने थे और उन्होंने मुस्लिम युवती से विवाह की थी।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
2 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
4 days ago