Girlfriend Raincoat Video Viral: मुंबई। देश में इन दिनों लगातार ट्रेन हादसे की खबर देखने को मिल रही है। लेकिन इस बार ट्रेन से जुड़ा मामला कुछ और ही है। मुंबई की लोकल ट्रेन को लेकर एक प्रेमी-प्रेमिका का बड़ा दिलचस्प मामला देखने को मिला है। एक मुंबई लोकल ट्रेन जो कि तेज रफ्तार शहर की लाइफलाइन मानी जाती हैं। वहीं एक प्रेमी जोड़े की वजह से इस रफ्तार ट्रेन को भी रूकना पड़ा। जी हां आपने सही सुना, एक प्रेमी जोड़े की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन बाधित हुआ। चलिए बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन की है। जहां एक 19 वर्षीय का सुमित भाग्यवंत युवक चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसने बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहन रखा था। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उसकी गर्लफ्रेंड उसके ठीक सामने खड़ी थी। सुमित ने जब अपनी ग्रेलफ्रेंड को देखा तो उसने उसे बारिश से बचने के लिए अपना रेनकोट ऑफर करना चाहा। उसने गर्लफ्रेंड को अपना रेनकोट देने के लिए उसे जोर से तीन नंबर प्लेफोर्म से 2 नंबर पर फेंका। लेकिन रेनकोर्ट बीच में रेलवे की ओवरहेड वायर में जाकर फंस गया। इसे देख वहां हड़कंप मच गया, जिस वायर में रेनकोट फंसा था उसने बिजली का करंट मौजूद था। कोई अनहोनी न हो इसके लिए आनन-फानन में वहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
Girlfriend Raincoat Video Viral: इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लंबे बांस की मदद से काफी मशक्कतों के बाद ओवरहेड वायर से उस रेनकोट को नीचे उतारा। युवक की इस हरकत के कारण 25 मिनट तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। आरपीएफ ने युवक को पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट 174(सी) के तहत कार्रवाई करते हुए उस पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
@WesternRly के चर्चगेट स्टेशन पर जब रेनकोट ने रोक दी लोकल ट्रेन सेवाएं। दोपहर करीब ३ बजे की घटना। @rpfwr1 ने आरोपी को किया डिटेन।@News18India @RailMinIndia @drmbct @RPFCRBB @mumbairailusers @mumbaimatterz pic.twitter.com/YAqUjfuVtr
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) July 22, 2024