नई दिल्लीः आज का दौर में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के चक्कर में लोग अपनों का भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं। लोग वीडियो बनाने में इतने मस्त हो जाते हैं कि दुर्घटना तक अंदाजा तक नहीं लगा पाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक महिला की लापरवाही ने उसकी बच्ची की जान खतरे में डाल दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, नहीं तो कई यकीन भी नहीं करता।
Read More: Chennamaneni Ramesh is German National: भारत के इस विधानसभा सीट से 4 बार विधायक बन गया जर्मन नागरिक, किसी को नहीं थी खबर, अब हाईकोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया लाखों रुपए का जुर्माना
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहाड़ों पर रील बनाते दिख रही है। उसने कैमरा सेट किया और वीडियो शूट करने लगी, लेकिन इस बीच उसकी छोटी बच्ची चुपचाप सड़क की ओर जाने लगी। उस सड़क पर गाड़ियां तेज रफ्तार से आ-जा रही थीं, बच्ची कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी। इसी दौरान महिला के बड़े बेटे ने अपनी बहन को सड़क की ओर जाते देखा और मां को इसकी जानकारी दी। इसके बाद महिला जाकर अपने बच्ची को वापस ले आई।
Read More: Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Date: छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए इस तारीख को लग सकती है आचार संहिता, शुरू हो जाएगा चुनावी शोरगुल
यूजर ने लगाई महिला की क्लास
इस वीडियो पर कई लोगों ने मां की लापरवाही पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग रील्स के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि बच्चों की परवाह तक नहीं कर रहे। अगर बड़े बेटे ने ध्यान नहीं दिया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “यह वाकई डरावना है।” तमाम यूजर इस क्लिप को पोस्ट कर रहे हैं।