वाराणसी। Girls got pregnant without marriage : उत्तरप्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक गांव की 35 से ज्यादा लड़कियां बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की समझ से परे था कि आखिर ये कैसे हुआ? जब जांच की गई तो पता चला कि ये सब विभागीय लापरवाही का नतीजा है।
दरअसल, आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की लापरवाही के कारण 35 से ज्यादा लड़कियों का नाम गर्भवती महिलाओं की सूची में पंजीकृत हो गया था। इस कारण दीवाली से पहले उनके मोबाइल पर जिसमें उन्हें गर्भवती महिला के तौर पर पंजीकृत करने की जानकारी दी थी।
बता दें कि वाराणसी के रमना गांव से एक जानकारी प्राप्त हुई थी जहां कुछ किशोरियों का पंजीकरण गर्भवती महिला के तौर पर कर दिया गया था। उनको इसकी सूचना मोबाइल मैसेज के माध्यम से दीपावली त्यौहार के पूर्व प्राप्त हुई थी। विभाग द्वारा ज़ब इस मामले की जांच कराई गई तो पता चला की आंगनवाड़ी महिला जो गर्भवती महिलाओं, बच्चो को पौष्टिक आहार प्रदान करने के साथ साथ BLO का भी कार्य करती है। एक योजना के उद्देश्य से आंगनबाड़ी महिलाओं द्वारा घर घर जाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा किया जा रहा था।
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि फॉर्म इकट्ठा करते समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भूलवश आधार नंबर सहित दोनों फॉर्म मिक्स हो गया और इसके बाद उसी आधार नंबर पर पंजीकरण हो गया, जिसके बाद यह मैसेज किशोरियों को प्राप्त हुआ। लेकिन इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत के पूर्व ही डाटा डिलीट कर दिया गया था। यह एक मानवीय भूल है। और इस मामले में जिम्मेदार लोगों को नोटिस भी जारी की गई है।