एक ही IMEI नंबर पर एक्टिवेट हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन, एक पुलिस अधिकारी का फोन भी शामिल

एक ही IMEI नंबर पर एक्टिवेट हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन, एक पुलिस अधिकारी का फोन भी शामिल

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इस मामले को जानकार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई है। दरअसल मेरठ में एक ही आईएमईआई नंबर पर 13 हजार से अधिक मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं। जबकि हर मोबाइल का अलग आईएमईआई नंबर होता है। मामला सामने आने के बाद पुलिय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस विभाग के एक अधिकारी का मोबाइल नंबर भी इसी आईएमईआई नंबर पर एक्टिवेट है।

Read More: भड़की हिंसा के बीच जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘मॉय डैडी चेंज द वर्ल्ड’

दरअसल मामले का खुलासा ऐसे हुआ, जब एक पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने अपना मोबाइल फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था। लेकिन रिपेयरिंग के बाद जब लाया गया तो फोन का आईएमईआई नंबर बदल गया था। इसके बाद अधिकारी ने अपना मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल को दिया तो खुलासा हुआ कि इसी आईएमईआई नंबर 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन एक्टिवेट हैं।

Read More: भड़की हिंसा के बीच जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘मॉय डैडी चेंज द वर्ल्ड’

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच कर रही है। वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है ​कि कहीं कोई टेक्निकल खराबी के चलते तो ऐसा नहीं दिखा रहा है। अगर ये टेक्निकल त्रुटि है तो उसकी भी जांच होगी और अगर कोई और मामला है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों की हालत स्थिर