लखनऊ: Ashik Mizaz Maulana प्रदेश की राजधानी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुलझाते-सुलझाते पुलिस वालों के भी पसीने छूट गए। दरअसल मामला ऐसा है कि एक मौलाना कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गए, जिसके बाद काफी पतासाजी की गई। लेकिन मौलाना नहीं मिले। अंतत: पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इसके कुछ दिन बाद एक और महिला थाने पहुंची और मौलाना की पत्नी होने का दावा करते हुए शौहर के लापता होने की जानकारी दी। दोनों महिला की शिकायत के आधार पर मौलाना की तलाश शुरू की तो कुछ और ही निकलकर सामने आया, जिसे जानकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।
Ashik Mizaz Maulana शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मौलाना के फोन कॉल रिकॉर्ड की भी छानबीन की गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करके पता किया तो पता चला कि मौलाना गोंडा जनपद में अपनी तीसरी बीवी के साथ रहता हुआ पाया गया। बाद में पुलिस मौलाना को लखनऊ लाकर उसकी दोनों बीवियों से मिलवा दिया।
Read More: कैबिनेट मंत्री की मां का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
जानकारी के अनुसार, मौलाना लखनऊ के थाना सआदतगंज थाना क्षेत्र में अपनी दो बीवियों के साथ रह रहा था। एक दिन अचानक वो अपने घर से लापता हो जाता है। काफी देर तक मौलाना का पता नहीं चलता तो उसकी बीवी ने खोजबीन शुरू की। जब वह नहीं मिला तब उसने थाना सआदतगंज में गत 19 फरवरी को मौलाना मंजर अली के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौलाना की खोज में शुरू की ही थी कि उसके कुछ दिन बाद उसकी दूसरी बीवी भी थाने पर आई।
पुलिस को लगा कि हो सकता है कि ये मामला दो बावियों के बीच विवाद का हो। काफी संभावना है कि घरेलू कलेश के कारण मौलाना जानबूझकर के घर से गायब हो गया हो। पुलिस ने मौलाना की कॉल रिकॉर्ड का अध्ययन किया। उसके आधार पर खोजबीन की गई तो मौलाना गोंडा जनपद में अपनी तीसरी पत्नी के साथ सकुशल रहते हुए पाया गया।