Married Couple Shared Wife with 5 Men
Married Couple Shared Wife with 5 Men: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिंगापुर का रहने वाला एक व्यक्ति ऐसा है जो अपनी पत्नी को दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। मगर अब इसे सजा भी मिल गई है। ये सजा भी इतनी लंबी है कि अब वो अपनी पूरी जिंदगी जेल की काल कोठरी में ही बिताने वाला है।
सिंगापुर के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम जे है। सिंगापुर की हाईकोर्ट ने गुरुवार को जे को अपनी पत्नी को पांच मर्दों से दुष्कर्म करने देने पर 29 साल जेल की सजा सुनाई। उसे 24 कोड़े मारने का भी आदेश दिया गया। 42 साल के जे ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन पांच लोगों से मुलाकात की थी। ये व्यक्ति अपराध को अंजाम देने के लिए सबसे पहले अपनी पत्नी को ड्रग देता था। इसके बाद जब वो बेहोश हो जाती तो, वह दूसरे मर्दों को उसके साथ दुष्कर्म करने देता। हैवानियत का ये सिलसिला पूरे आठ साल तक चलता रहा।
अदालत ने सुनवाई के दौरान इस मामले को बेहद जघन्य बताया। हैवान पति ने इन आरोपों को अदालत में कबूल भी लिया है। जे की शादी 2008 में हुई थी। शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी से अजीबोगरीब बातें किया करता था। एक बार तो उसने अपने पत्नी को दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने को कहा। मगर पत्नी से मिली फटकार के बाद वह चुप हो गया। हालांकि, भले ही वह चुप गया, लेकिन उसने अपने शैतानी दिमाग में पूरा प्लान तैयार कर लिया था, कैसे वह अपने मंसूबों को अंजाम देगा।
Married Couple Shared Wife with 5 Men: जे ने इन पांच लोगों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सैमीबॉय पर मुलाकात की थी। जे की इन सभी लोगों से 2010 में मुलाकात हुई। अपने साथ हो रही हैवानियत के बारे में जे की पत्नी को जनवरी 2020 में जाकर पता चला। हुआ कुछ यूं कि जब वह ड्रग के नशे से होश में आई, तो उसने अपने फोन में एक वीडियो चलते हुए देखा। इस दौरान उसने अपनी कुछ तस्वीरों को भी देखा, जो काफी अश्लील थीं।
ये सभी तस्वीरें जे की पत्नी ने स्काइप पर देखीं। उसे मालूम चला कि कुछ लोग अपनी पत्नियों को दूसरे मर्दों को सौंप रहे हैं। उसके पति ने भी उसके साथ ऐसा ही किया है। इसके बाद उसने जे को थप्पड़ मारा और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।