कोटा: Man takes son to hospital’s 3rd floor on scooty देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। कई बार ऐसा देखने या पढ़ने-सुनने को मिलता है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई। तो वहीं कई वीडियो ऐसे भी सामने आए हैं, जब एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर शव को बाइक या ठेले पर ले जाया गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने बेटे को स्कूटी में बैठाकर अस्पताल की तीसरी मंजिल तक पहुंचाया।
Man takes son to hospital’s 3rd floor on scooty मिली जानकारी के अनुसार एक अधिवक्ता बेटे लवित्र जैन के पैर में फ्रेक्चर होने के बाद उसे उपचार के लिए एमबीएस चिकित्सालय लाए थे, जहां काफी तलाश के बाद भी व्हीलचेयर और स्ट्रेचर नहीं मिली और न ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी नजर आया। इस पर अधिवक्ता अपनी स्कूटी पर ही बेटे को बैठाकर लिफ्ट के जरिए तीसरी मंजिल स्थित ऑर्थोपेडिक वार्ड तक ले गए। यहां वार्ड में स्कूटी देखकर वार्ड इंचार्ज ने आपत्ति जताई और गाड़ी की चाबी निकाल ली। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और हंगामा हो गया। सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।
वहीं, स्कूटी से अपने बेटे को अस उन्होंने पहले स्टाफ से पूछा था कि व्हीलचेयर नहीं मिल रही। ऐसे में क्या वे स्कूटी से अपने बच्चे को वार्ड में ले जा सकते हैं, जिस पर स्टाफ ने उनसे कहा कि अगर वे स्कूटी वार्ड में ले जा सकते हैं तो ले जाएं। इसके बाद कोई और विकल्प नहीं होने वह स्कूटी को लेकर वार्ड में पहुंच गए।
View this post on Instagram
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago