हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, देखकर हैरान रह गए पुलिस वाले, जानिए क्या थी इसकी वजह

हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, देखकर हैरान रह गए पुलिस वाले, जानिए क्या थी इसकी वजह

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

झांसी। बुंदेलखंड इलाके के एक जिले में हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकल रही है। यह चौंकाने वाली घटना हुई झांसी के मऊरानीपुर और तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र की है। यहां आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए आई थी। जब उन्होंने पास में लगे एक हैंडपंप को चलाया तो उसमें से पानी नहीं, बल्कि शराब की धारा निकल पड़ी। झांसी जिले के बाहरी इलाके में पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और कच्चा माल बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: कंगना विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे, मेरी चुप्पी का मतलब मेरी कमजोरी नहीं, सही समय आने पर बोलूंगा

इस छापेमारी में पुलिस ने ड्रोन कैमरों और जेसीबी मशीनों की मदद ली। इसी बीच अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्होंने एक ऐसा हैंडपंप देखा, जिसमें से पानी की जगह शराब निकल रही थी। दरअसल, वो हैंडपंप जमीन के अंदर बने शराब के बैरलों से जुड़ा हुआ था। उधर, झांसी पुलिस ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से शराब तस्करों के उन अड्डों तक पहुंची। जो घने जंगलों में बनाए जाते थे। इन अड्डों पर भी पुलिस को बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली।

ये भी पढ़ें:कटनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर बीज…

वहीं, जिला मजिस्ट्रेट झांसी आंद्रा वामसी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दो दिनों में 1,245 लीटर अवैध देशी शराब और 14 हजार किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है। उन्होंने कहा कि, ‘हम किसी भी परिस्थिति में अवैध और नकली शराब का निर्माण या बिक्री नहीं होने देंगे। इसकी खपत से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है और सरकारी खजाने को भी नुकसान होता है। हम समय-समय पर इस तरह के ठिकानों पर लगातार छापेमारी करेंगे।’