‘काचा बादाम’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल.. मूंगफली बेचने वाला तो नहीं ..दूसरे जरुर खा रहे ‘बादाम’

'काचा बादाम' ने इंटरनेट पर मचाया बवाल.. कई मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

kachabadam song viral रायपुर। सोशल मीडिया पर काचा बादाम गाना जमकर वायरल हो रहा है। कई बैंड ने भी इस गाने पर अपना म्यूजिक देकर इसे और शानदार बना दिया है।

पढ़ें- पति के साथ बिना सहमति के यौन संबंध को दुष्कर्म नहीं कह सकतीं महिलाएं- दिल्ली हाईकोर्ट

 

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

kachabadam song viral  हम ट्रेन, बस, बाजार या सड़क पर फेरी लगाकर बेचने वालों को अक्सर उनकी विशेष आवाज से बिना देखे भी पहचान लेते हैं। ऐसा ही बंगाल का एक शख्स चीनिया बादाम या मूंगफली बेचने वाला इंटरनेट मीडिया में काफी वायरल हो गया है। दरअसल, उसका ‘कांचा बादाम…’ या कच्चा बादाम… गाने का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है।

पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग का बलि चढ़ा बच्चा, 11 साल के मासूम ने लगा ली फांसी.. गृह मंत्री बोले- ऑनलाइन गेमिंग एक्ट तैयार.. जल्द होगा लागू 

भुबन बादयाकर कुछ मूंगफली बेचने के लिए नंगे पांव गांवों में जाते हैं, लेकिन यह उनका जिंगल है, जो हर किसी को आकर्षित कर लेता है। भुबन देखने में सामान्य ग्रामीण ही लगते हैं, जो नाक से ललाट तक सफेद टीका लगाए रहते हैं।

पढ़ें- ‘जोड़तोड़ की सियासत’.. 48 घंटे में बीजेपी ने खो दिए 6 नेता, दो पार्टी में हुए शामिल.. जानिए कितना पड़ा भारी

जैसे ही वे अपनी साइकिल खड़ी करके कांचा बादाम.. को तुकबंदी के साथ गाते हैं, हर कोई उनके गाने सुनकर सम्मोहित हो जाता है। भुबन के इसी आकर्षक गीत गाते हुए एक वीडियो ने उन्हें ऑनलाइन हिट बना दिया है।

पढ़ें- पति के साथ बिना सहमति के यौन संबंध को दुष्कर्म नहीं कह सकतीं महिलाएं- दिल्ली हाईकोर्ट

 

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7