दुनिया भर में चावल के कई तरह के डिश बनाए जाते हैं और इसे लोग खूब पसंद भी करते हैं। चावल से बनी एक डिश इन दिनों जापान में धूम मचा रही है। हैरानी की बात यह कि इस डिश को लड़कियों के कांख के पसीने से बनाया जाता है। कांख में होने वाले पसीने की वजह से शरीर से बदबू आने लगती है, लेकिन जापान में लोग इसे खूब पसंदकर रहे हैं। जापान में लड़कियों के कांख के पसीने से बने चावल को खाने की लाइन लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिश को Armpit onigiri नाम दिया गया है। यह चावल का गोला होता है, जिसे लोग हाथ से लड्डू की तरह बनाकर खाते हैं। इसे लड़कियों के काख के पसीने से बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कथित तौर पर इन अनोखे चावल के गोलों को कांख में दबाकर इन्हें आकार भी दिया जाता है। इसे बनाने वाली महिलाएं सख्त और सावधानीपूर्वक स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करती हैं। अपने शरीर के हर हिस्सों को पूरी तरह से सेनेटाइज करती हैं। फिर उनमें पसीना निकलती हैं और उन से चावल की खास डिश तैयार करती हैं। कथित तौर पर, सदियों पुरानी डिश का यह नया वर्जन अपने पारंपरिक डिश की तुलना में दस गुना अधिक कीमत पर बिक रहा है।
जापान के कई रेस्टोरेंट लोगों को अपने किचन में जाकर इन राइस बॉल्स को बनते हुए देखने की इजाजत भी दे रहे हैं, यानी खुले तौर पर इस बात का प्रदर्शन किया जा रहा है कि लड़कियां सचमुच अपनी बगल का पसीना मिला रही हैं या नहीं। अब आप कहेंगे ऐसा क्यों! ऐसे में आपको बता दें, कि साल 2013 में इसे लेकर एक स्टडी हुई थी, जिसमें पाया गया कि बगल के पसीने में एक खास फेरोमोन होता है जिसे सूंघने या चाटने पर इंसानी इमोशन्स में सुधार लाया जा सकता है। हालांकि, वायरल होने के बाद से ही इस अजीबोगरीब डिश ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।